हाइलाइट्समुजफ्फरनगर जनपद में विराट कोहली की दीवानगी में रविवार को सैकड़ों लोगों ने मुफ्त में खाया चिकन बिरयानी फेमस मकबूल चिकन बिरयानी दुकान के मालिक ने विराट कोहली फैन ऑफर शुरू किया हुआ हैमुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विराट कोहली की दीवानगी में रविवार को सैकड़ों लोगों ने एक दुकानदार द्वारा मुफ्त में खिलाई गई चिकन बिरयानी का स्वाद चखा. बता दें कि नगर में स्थित फेमस मकबूल चिकन बिरयानी दुकान के मालिक ने विराट कोहली फैन ऑफर शुरू किया हुआ है. जिसमें वर्ल्ड कप मैच के दौरान विराट कोहली जितने रन बनाते यह दुकानदार अपनी फेमस चिकन बिरयानी पर लोगों को उतने प्रतिशत ही डिस्काउंट देता है. पिछले भारत श्रीलंका मैच के दौरान विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे. जिसके चलते उस दिन यहां पर चिकन बिरयानी की एक प्लेट पर 88% का डिस्काउंट दिया गया था, यानी की 60 रूपये में मिलने वाली चिकन बिरयानी की प्लेट यहां पर 7 रुपए में आम जनता को मुहैया कराया गया.
रविवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन था तो वहीं भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान भी अपनी शानदार फॉम में चल रहे कोहली ने शतक लगाकर अपने चाहने वालों को खुद ही अपने जन्मदिन का तोहफा देने का काम किया. विराट कोहली के शतक पर मकबूल चिकन बिरयानी की दुकान पर मुफ्त में बिरयानी की प्लेट उन लोगों को बांटी गई जिन्होंने पहले से ही अपनी बुकिंग कराई हुई थी.
इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए दुकान मालिक दानिश रिजवान ने बताया कि हम तो यह कहेंगे कि विराट कोहली ने 49 शतक पूरे किए हैं और उनके शतकों का अर्धशतक भी इसी वर्ल्ड कप में इंशाल्लाह पूरा होगा एवं यह ऑफर जारी रहेगा और इस खुशी में हम लोगों को खिलाते रहेंगे. हमने यह ऑफर चलाया हुआ था कि जितने भी विराट कोहली रन बनेंगे उतना ही उनकी बिरयानी पर ऑफर लगाया जाएगा. आज उनके शतक लगाने की खुशी में पूरी तरह बिरयानी फ्री हो गई. यह भीड़ तकरीबन 2 घंटे से लग रही है, रजिस्ट्रेशन तो लगभग 500 लोगों ने कराया हुआ है और कई लोग लाभ उठाकर भी निकल चुके हैं.
मुफ्त में चिकन बिरयानी का स्वाद चखने वाले मोहम्मद मुजम्मिल का कहना था कि बिरयानी खाने के लिए लोग पहुंचे थे एवं इससे पहले भी आए थे. विराट के जितने भी रन बने थे उस पर उतना ही परसेंटेज का डिस्काउंट था, लेकिन आज विराट ने अपना पूरा शतक लगाने के बाद मकबूल रेस्टोरेंट पर आज निशुल्क बिरयानी दी गई.
.Tags: Muzaffarnagar news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 08:30 IST
Source link