नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद एक तरफ जहां उनके फैंस मायूस हैं, वहीं दूसरी ओर एक शख्स जमकर जश्न मना रहा है और विराट कोहली (Virat Kohli) के जख्मों पर नमक छिड़क रहा है. बता दें कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है.
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर जश्न मना रहा ये शख्स
विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद फिल्म एक्टर व क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने कहा कि अब जश्न मनाने का समय आ गया है. कमाल आर खान (KRK) ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर निशाना साधा है और उनका जमकर मजाक उड़ाया है. कमाल आर खान (KRK) के मुताबिक जल्द ही विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास का ऐलान भी कर दें तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी.
Video जारी कर लगाए ये गंभीर आरोप
कमाल आर खान (KRK) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) ने जैसा-जैसा और लोगों के साथ किया, ठीक वैसा-वैसा ही उनके साथ हो रहा है. विराट कोहली और रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी को भी टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया था. भारत की टीम साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रही थी. उस टेस्ट सीरीज का जब केवल एक मैच ही बचा था, तो धोनी को इतना मजबूर किया गया कि उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी.’
कोहली और शास्त्री भारतीय क्रिकेट पर राज कर रहे थे
कमाल आर खान (KRK) ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट की कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले दो लोग थे, रवि शास्त्री और विराट कोहली. इसके बाद विराट कोहली और रवि शास्त्री का इतना मजबूत गठजोड़ बन गया था, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल था. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली और रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट पर राज कर रहे थे.’
कोहली ने कइयों के साथ की नाइंसाफी
KRK ने कहा, ‘विराट कोहली और रवि शास्त्री टीम इंडिया में जिसको खिलाना चाहते थे, उसको खिलाते थे और जिसको बाहर करना चाहते थे, उसको बाहर कर देते थे. रवि शास्त्री और विराट कोहली दोनों बिजनेस पार्टनर भी बन गए थे और दोनों ने कई बिजनेस एक साथ शुरू किए थे. विराट कोहली ने केवल धोनी को ही जलील नहीं किया था बल्कि और भी कई दिग्गज थे, जिनके साथ नाइंसाफी की थी, जैसे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व कोच अनिल कुंबले.’
गांगुली से पंगा लेना पड़ा भारी
KRK ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़नी पड़ी. उसके कुछ दिनों के बाद विराट कोहली से वनडे टीम की भी कप्तानी छीन ली गई. जब विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया तो वह आग बबूला हो गए. जिस दिन विराट कोहली ने सौरव गांगुली से पंगा लिया था, उसी दिन से तय हो गया था कि विराट कोहली को जल्द ही कप्तानी छोड़नी पड़ेगी.’
धोनी की तरह कोहली को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा
एक्टर KRK ने कहा, ‘धोनी को कोहली और शास्त्री ने मजबूर किया था, ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी छोड़ने के लिए. धोनी को भारत आकर कप्तानी छोड़ने का मौका ही नहीं दिया था. ठीक उसी तरह विराट कोहली को साउथ अफ्रीका में कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. विराट कोहली को भारत आकर कप्तानी छोड़ने का मौका ही नहीं मिला.’
रोहित की कप्तानी में नहीं खेल पाएंगे कोहली
KRK ने आगे कहा, ‘अब कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आगे का रास्ता कांटोंभरा है, क्योंकि अब वनडे और टी20 के कप्तान हैं रोहित शर्मा. रोहित शर्मा को विराट कोहली एक आंख नहीं भाते. रोहित शर्मा का अगर बस चले तो विराट कोहली को किसी भी मैच में खेलने का मौका ही न दें. कोच राहुल द्रविड़ भी विराट कोहली को बिल्कुल पसंद नहीं करते.’
‘कोहली के लिए आने वाले दिन होंगे अपमानजनक’
KRK ने आगे कहा, ‘हो सकता है टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही बन जाएं या केएल राहुल ही बन जाएं. दोनों ही विराट कोहली को बिल्कुल पसंद नहीं करते. यानी विराट कोहली के लिए आने वाले दिन बेइज्जती भरे होने वाले हैं. विराट कोहली को न ही राहुल द्रविड़ सम्मान देंगे, न ही रोहित शर्मा सम्मान देंगे और न ही केएल राहुल. कोहली अब टीम इंडिया में एक नार्मल खिलाड़ी के तौर पर रहेंगे. अच्छा खेलेंगे तो टीम में रहेंगे. अच्छा नहीं खेलेंगे तो बाहर कर दिए जाएंगे.’
‘बेहतर है कि संन्यास का ऐलान कर दें कोहली’
KRK ने कहा, ‘तो मेरा मानना है कि अगर विराट कोहली को टीम इंडिया में बने रहने के लिए इतनी भारी बेइज्जती का सामना करना पड़े तो इससे बेहतर है कि वह संन्यास का ऐलान कर दें. टी20 और वनडे टीम में बने रहने के लिए कोहली को अच्छा खेलना होगा, नहीं तो खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिए जाएंगे. ऐसे में विराट कोहली से वो सभी ब्रांड्स भी छिन सकते हैं, जो उनके पास अभी मौजूद हैं.’