ICC Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने यह मैच 45 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट से जीत लिया. भारत का अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना 99% तय हो गया है. सोमवार को अगर न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश को हरा देती है तो पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. वहीं, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. विराट कोहली ने 90.09 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 चौके लगाए. विराट कोहली को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया.
विराट का शतक रोकने के लिए पाकिस्तान ने रची साजिश!
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस शाहीन अफरीदी पर विराट कोहली का शतक रोकने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. यह घटना भारतीय पारी के दौरान 42वें ओवर की है. विराट कोहली जब 87 रन बनाकर अपने 51वें वनडे शतक के करीब थे तो शाहीन अफरीदी भारतीय पारी का 42वां ओवर फेंकने आए थे. विराट कोहली को अपना 51वां वनडे शतक पूरा करने के लिए 13 रनों की जरूरत थी. ऐसे में शाहीन अफरीदी की एक हरकत ने सभी को हैरान कर दिया.
शाहीन अफरीदी की हरकत से मचा बवाल
42वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने एक के बाद एक 3 वाइड गेंदें फेंकी. इस घटना के बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों ने शाहीन अफरीदी की हूटिंग शुरू कर दी. दर्शकों ने लूजर-लूजर के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद भारतीय फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर विराट कोहली का शतक रोकने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. हालांकि शाहीन अफरीदी की ये चाल नाकाम रही और विराट कोहली ने अंत में खुशदिल शाह के ओवर में चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया .
(@mufaddal_vohra) February 23, 2025
(@SirPareshRawal) February 23, 2025
(@RVCJ_FB) February 23, 2025
(@Merovaeous) February 23, 2025
(@pahadi_mando) February 23, 2025
विराट कोहली ने रचा इतिहास
विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 शतक और इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 82 शतक पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 27,503 रन पूरे कर लिए हैं. इस मामले में वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,483 रन दर्ज हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है. कुमार संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,016 रन बनाए हैं.