Know About full Schedule of NCA What do cricketers to return in Team India and fitness jasprit bumrah kl rahul | Team India: टीम इंडिया में वापसी के लिए आखिर क्या करते हैं क्रिकेटर? ये होता है NCA का पूरा शेड्यूल

admin

alt



NCa Full Schedule: पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले आगामी एशिया कप (Asia Cup-2023) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा. भारतीय टीम में 2 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिन्होंने वापसी के लिए काफी पसीना बहाया और नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में भी वक्त बिताया.
रोहित शर्मा को सौंपी कमानभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड कप-2023 को देखते हुए ये टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है. सेलेक्टर्स ने ऐसे में एक मजबूत टीम को चुना है जिसकी कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. इस टीम में रोहित-विराट समेत कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है. वहीं, जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज की वनडे टीम में वापसी हुई है. वह फिलहाल आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.
अय्यर और राहुल की वापसी
इस बीच 2 ऐसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है जो काफी वक्त से एनसीए में वक्त बिता रहे थे- केएल राहुल और श्रेयस अय्यर. राहुल को जहां आईपीएल के दौरान चोट लगी तो वहीं अय्यर काफी वक्त से मैदान से बाहर हैं जिन्होंने सर्जरी तक कराई. दोनों ने बेंगलुरु में एनसीए में काफी पसीना बहाया. एशिया कप के लिए टीम का उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है.
2022 में बढ़ाई गई सुविधाएं
जब भी कोई खिलाड़ी टीम में वापसी करता है तो आप देखेंगे कि वह एनसीए के सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद जरूर देता है. आखिर ऐसा क्या-क्या किया जाता है कि ये खिलाड़ी कई बार तय वक्त से पहले ही मैदान पर वापसी कर लेते हैं. बता दें कि साल 2000 में एनसीए को बनाया गया था, तब से ये बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में ही ये अकेडमी चलती थी. साल 2022 में ही इसे बढ़ाया गया और अलग से लीज पर जमीन ली गई. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) ने ग्राउंड-बी के लिए बीसीसीआई को रेंट देता था.
बेहद कड़ा होता है एनसीए का शेड्यूल
नई अकेडमी में खिलाड़ियों के लिए सारी सुविधाएं हैं. अगर शेड्यूल की बात करें तो सपोर्ट स्टाफ खिलाड़ी की परेशानी को समझकर उसके शरीर के उसी हिस्से पर काम और मेहनत करते हैं, जिसमें उसे दिक्कत है. खिलाड़ी जिम में भी काफी वक्त बिताते हैं. जब वे मैदान पर खेलने को तैयार हो जाते हैं तो प्रैक्टिस सेशन आयोजित किए जाते हैं. इतना ही नहीं, दूसरे खिलाड़ियों को भी बुलाया जाता है जो इसमें साथियों की मदद करते हैं. इसके अलावा डाइट का विशेष ख्याल रखा जाता है. बीसीसीआई को खिलाड़ी के बारे में लगातार जानकारी दी जाती है और जैसे ही कोई टूर्नामेंट या सीरीज आती है तो खिलाड़ी के नाम को बढ़ाया जाता है. तब जाकर उसकी टीम में वापसी हो पाती है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप).



Source link