Last Updated:April 14, 2025, 10:52 ISTKannauj News In Hindi: कन्नौज की हिना का इत्र, लौंग, इलायची, चंदन तेल आदि से बनता है और गर्मियों में ठंडक देता है. इसकी खुशबू 24-36 घंटे तक रहती है और कीमत ₹400 से ₹50,000 प्रति किलो तक होती है.X
hina perfumeहाइलाइट्सहिना का इत्र कन्नौज में बनता है और गर्मियों में ठंडक देता है.इसकी खुशबू 24-36 घंटे तक रहती है और कीमत ₹400 से ₹50,000 प्रति किलो तक होती है.हिना का इत्र लौंग, इलायची, चंदन तेल आदि से बनता है.Kannauj News: कन्नौज, जिसे सुगंध नगरी के नाम से जाना जाता है, यहां आपको अनगिनत इत्र की खुशबू मिल जाएगी. इनमें से कई खुशबूएं सिर्फ नाम से ही लोगों की पसंद बन जाती हैं. ऐसी ही एक खास खुशबू है हिना का इत्र. यह खुशबू बहुत आकर्षक होती है और लोग इसे नाम से ही खरीदते हैं. हिना का इत्र हर मौसम में इस्तेमाल होता है, लेकिन गर्मियों में इसका उपयोग ज्यादा होता है. जो भी व्यक्ति इत्र खरीदने आता है, वह हिना का इत्र जरूर खरीदता है.
कैसे बनता क्या है खासियतहिना का इत्र खास चीजों से बनाया जाता है, जिसमें लौंग, इलायची, जटा मासी, नागर मोथा, सुगंधमंत्री, बालछर, केसर पत्ती, जाफरान कश्मीरी, चंदन का तेल और गुलाब शामिल होते हैं. इनसे इसकी खुशबू बहुत अलग और खास बन जाती है. इसकी खुशबू 24 से 36 घंटे तक कपड़ों पर बनी रहती है.
क्या रहता इत्रसामान्यतः इस इत्र की कीमत ₹400 में 10 ग्राम से शुरू होती है. इसकी क्वालिटी के अनुसार खुशबू की कीमत बदलती रहती है और यह ₹50,000 प्रति किलो तक पहुंच सकती है.
क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि हिना का इत्र लोगों को बहुत पसंद आता है, वे नाम से ही इसे मांगते हैं. हिना के इत्र में कई जड़ी-बूटियों के साथ गुलाब के फूल और चंदन के तेल का भी प्रयोग होता है. इसकी खुशबू बहुत खास होती है और लंबे समय तक टिकती है. गर्मियों में हिना का इत्र लगाने से ठंडक मिलती है क्योंकि हिना ठंडी तासीर का होता है. इस इत्र को कई तरह के कंपाउंड में भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ जाती है.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 10:52 ISThomeuttar-pradeshसुगंध नगरी कन्नौज में हिना का इत्र बहुत फेमस, लोग इसकी खुशबू पसंद करते है