‘कमरे में फूट फूटकर रो पड़ती’, जापानी महिला टूरिस्ट ने पंजाब, आगरा, राजस्थान का सफर कुछ यूं किया बयां

admin

'कमरे में फूट फूटकर रो पड़ती', जापानी महिला टूरिस्ट ने पंजाब, आगरा, राजस्थान का सफर कुछ यूं किया बयां

हाइलाइट्सजापानी महिला टूरिस्ट भारत के तीन राज्यों के विजिट पर रहींयहां की शानदार बातों के अलावा कुछ चौंकाऊं अनुभव भी उन्होंने शेयर किएसोशल मीडिया साइट पर भारतीय समुदाय ने उनकी शिकायतों से सहमति जताईJapanese Tourist India Visit: जापान से भारत पहली बार घूमने आईं एक पर्यटक को विविधताओं से भरा इंडिया कैसा लग सकता है? अक्सर विदेशी टूरिस्टों के लिए यहां पर्यटन शानदार अनुभव रहता है. किन्हीं महिला पर्यटकों के लिए सुरक्षा एक बड़ा मसला उभर कर आता है. लेकिन महिला जापानी टूरिस्ट ने अपने भारतीय सफर के बारे में जो बताया वह कुछ अलग है. जापानी महिला टूरिस्ट के मुताबिक उन्हें भारत पसंद आया लेकिन कई बार ऐसे मौके आए जब वह इस कदर परेशान हो जातीं कि फूट फूट कर रो पड़तीं.

महिला टूरिस्ट ने खाने और कपड़ों को लेकर कहा…सोशल मीडिया साइट Reddit पर शेयर की गई एक पोस्ट में महिला टूरिस्ट ने बताया कि वह जापान से आगरा, राजस्थान और पंजाब घूमने आई थीं. “मैं एक जापानी हूं जो वर्तमान में भारत में घूमने आई हूं. सबसे पहले, मैं यह कहना चाहूंगी कि मुझे भारत पसंद है,” उन्होंने अपनी लंबी पोस्ट में लिखा कि भारत के भोजन और कपड़े उन्हें बेहद पसंद आए. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने लिखा कि खाना यहां स्वादिष्ट है और मदद मांगने पर ज्यादातर लोग मदद करते हैं लेकिन यहां पर रहना भी मुश्किल है. माहौल हमेशा बहुत ही शोरगुल वाला होता है, यह बहुत हैवी हो जाता है… कई बार तो ऐसा हुआ कि मैं अति उत्तेजना (overstimulation) के कारण अपने कमरे में रो पड़ी.

फिर क्या हुआ कि वह रो पड़तीं…उन्होंने का कि कई बार तेज म्यूजिक के कारण उन्हें बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता. उन्हें रात के हर समय तेज संगीत और पटाखों के शोर से दो चार होना पड़ा. वह लिखती हैं- लगभग हमेशा ही हर समय हॉर्न बजते रहते हैं, खासतौर पर ट्रकों के हॉर्न… और यह इतना ज्यादा होता है कि आपका रोम रोम थक जाता है. सड़कों पर छोटे-मोटे त्यौहार मनाने वाले लोग हर समय मौजूद होते हैं जो इनका रास्ता रोक लेते हैं और फिर तेज आवाज में ढोल और संगीत बजाते हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि सब कुछ थोड़ा शांत होता… इस पोस्ट के साथ ही शोर से निपटने और लगातार होती परेशानी से बचने के लिए उन्होंने भारतीयों से मदद मांगी.

भारतीय लोगों ने कहा- हम समझते हैं…सोशल मीडिया साइट पर भारतीय समुदाय ने उनकी शिकायतों से सहमति जताई. कहा कि वह शांत जगहों पर जाएं. एक यूजर ने कहा- मैं एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हूं और मैं आपसे सहमत हूं, इसलिए यकीन मानो आप अकेले नहीं हैं जिसने ये महसूस किया. घनी आबादी वाले इलाके में ऐसा आपके साथ हो सकता है. हालांकि, ऐसी जगह जहां कम लोग रहते हैं, कम भीड़भाड़ है, वहां आपकी इस समस्या का समाधान हो सकता है. एक यूजर ने लिखा- मजबूत बनी रहें.. यहां तक ​​कि हम भारतीयों को भी यह सब झेलना कई बार मुश्किल लगता है. हम बस समय के साथ इसके साथ जीना सीख जाते हैं. एक ने कहा- हैरानी नहीं हुई पढ़कर… हम लगभग डेढ़ अरब लोग इस शोरगुल वाले लेकिन शानदार देश में रहते हैं हम एकदम ठसाठस भरे हुए हैं… निपटने के लिए ईयर प्लग सबसे आसान उपाय हो सकता है.
Tags: Domestic TravelFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:12 IST

Source link