टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों IPL 2025 के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से इरफान पठान आईपीएल में कमेंट्री पैनल के नियमित सदस्य रहे हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान पठान को कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के कारण आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है. इरफान पठान पर आरोप लगाए गए हैं कि वह लाइव कमेंट्री के दौरान अपना पर्सनल एजेंडा चलाते हैं.
इरफान को कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इरफान पठान को IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि प्रसारणकर्ता उनके द्वारा ऑन-एयर और उनके सोशल मीडिया हैंडल पर चलाए जा रहे पर्सनल एजेंडा से खुश नहीं थे. BCCI के एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इरफान पठान का कुछ साल पहले कुछ खिलाड़ियों के साथ झगड़ा हुआ था. तब से, वह उन पर आक्रामक तरीके से टिप्पणी करने से नहीं कतराते हैं. इरफान पठान पर सोशल मीडिया पर उन खिलाड़ियों पर निशाना साधने का आरोप है, भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया हो.’
संजय मांजरेकर को भी लगा था झटका
बता दें कि 40 साल के इरफान पठान ने 22 मार्च को अपना खुद का यूट्यूब चैनल ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ लॉन्च किया है. वह इस पर खेल का गहन विश्लेषण करेंगे. हालांकि, इरफान पठान कमेंट्री की जिम्मेदारी से हटाए जाने वाले पहले हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी नहीं हैं. साल 2020 में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर उनकी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बीसीसीआई द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लिए कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया था.
इरफान पठान का करियर
इरफान पठान ने भारत के लिए साल 2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी. इरफान पठान की गेंदबाजी में गजब की स्विंग थी, जिसके चलते उन्हें खेलना बहुत मुश्किल होता था. इरफान पठान भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया हुआ है. इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट मैच, 120 वनडे मैच और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इरफान पठान 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं.