कमाल का है यह हर्बल पार्क, यहां घूमने के साथ उठाएं व्यंजनों का लुत्फ, पर्यटकों की बना पहली पसंद

admin

कमाल का है यह हर्बल पार्क, यहां घूमने के साथ उठाएं व्यंजनों का लुत्फ, पर्यटकों की बना पहली पसंद



पीयूष शर्मा/मुरादाबादःपीतल नगरी के इस शहर में बात घूमने फिरने की करें तो बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर आप घूम फिर सकते हैं और अपना अच्छे से मनोरंजन कर सकते हैं. उन्हीं में से एक है इको हर्बल पार्क जो घूमने फिरने के लिए और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. हर्बल पार्क में हरे-भरे पौधों के साथ हरियाली है. इसके साथ ही खेल खिलौने और बेहतरीन व्यंजनों का भी स्वाद ले सकते हैं.

वर्तमान स्थिति में हर्बल पार्क में पर्यटकों का जमा बड़ा लगा रहता है. हर्बल पार्क अब अपनी खूबसूरती की ओर बढ़ रहा है. इको हर्बल पार्क में मुरादाबाद की आवाम के लिए कई प्रकार के झूले, खेल खिलौने, और बेहतरीन व्यंजनों की शॉप को स्थापित किया जा रहा है. धीरे-धीरे पर्यटक भी इस हर्बल पार्क की शोभा  बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जिले की पहचान बना यह पार्कमुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि  मुरादाबाद का यह इको हर्बल पार्क मुरादाबाद की पहचान बन चुका है. इस इको हर्बल पार्क को और नवीन लुक दिया गया है. ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए गए हैं. जल्दी इस हर्बल पार्क में इवेंट और छोटी-छोटी पार्टियों भी लोग कर सकेंगे. वही ठेकेदार मोहम्मद नाजिम का कहना है कि वह अपने इसी को हर्बल पार्क में नए झूले लगाने जा रहे हैं. मेला लगाने जा रहे हैं.

इस हर्बल पार्क को मिलेगा नया लुकदुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया की जा रही है. सैलानी अंकुर शर्मा ने बताया कि अब हर्बल पार्क की स्थिति पहले के मुकाबले काफी अच्छी हो चुकी है. हर्बल पार्क अपनी विशेषताओं पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है. तो वहीं इको हर्बल पार्क को नया लुक भी देने की कोशिश है की जा रही है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 15:38 IST



Source link