अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए और उनके काम को आसान करने के लिए तरह-तरह की तकनीक और उपकरण तैयार किए जाते हैं, इतना ही नहीं अभी विश्वविद्यालय द्वारा एक विशाल अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें किसानों को कृषि तकनीकों और नए -नए उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई थी. इस कृषि मेले में जो सबसे खास रहा था वह विश्वविद्यालय द्वारा प्रदर्शित किया गया एग्री ड्रोन था. जो लोगों को बेहद पसंद आया था और बड़ी संख्या में अभी भी लोग इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं और उसको लेकर अपने खेतों में इस्तेमाल करना चाहते हैं. जानिए क्या है इस एग्री ड्रोन की खासियत और कैसे करता है यह काम.
8 मिनट में 1 एकड़ खेत में करेगा दवा का छिड़काव
यह एग्री ड्रोन खेतों में किसानों का काम आसान करने के लिए बेहद उपयुक्त है. यह न सिर्फ कम समय में पूरे खेत में दवा का छिड़काव करेगा. बल्कि किसानों को अब लेबर के लिए भी नहीं भटकना पड़ेगा और इसमें पानी का इस्तेमाल बेहद कम है. जहां एक एकड़ खेत में दवा डालने में किसानों को 200 से ढाई सौ लीटर पानी लग जाता था. वही इस ड्रोन की मदद से सिर्फ 8 लीटर पानी में एक एकड़ खेत में दवा का छिड़काव किया जा सकेगा और इसको करने में ड्रोन को सिर्फ 8 मिनट लगेंगे. वहीं यह ड्रोन बैट्री से संचालित होता है और बैटरी चार्जेबल है. इस ड्रोन की कीमत की बात की जाए तो उसकी कीमत लगभग 8.30 लाख रुपए है. ऐसे में जो बड़े किसान हैं, वह इस ड्रोन को आसानी से ले सकते हैं और इसके उपयोग से वह अपने खेतों में दवा का छिड़काव कर सकते हैं और अन्य कृषि कामों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
देशभर में कृषि ड्रोन की बढ़ रही है मांग
देश में कृषि ड्रोन की मांग बढ़ने लगी है. जिस वजह से देशभर के सभी कृषि विश्वविद्यालय भी ड्रोन के जरिए खेती करने को बढ़ावा दे रहे हैं और कृषि ड्रोन के कोर्स भी विश्वविद्यालयों द्वारा शुरू किया जा रहे हैं, ताकि किसान भी कृषि ड्रोन चलाना सीख सके और अपने खेतों में इनके इस्तेमाल से अपना समय बचा सके. अपनी फसलों के उत्पादन को बढ़ा सके. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भी कृषि ड्रोन को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में किसान इससे जुड़ रहे हैं और कृषि ड्रोन को उड़ाना और इसके बारे में जानकारी पा रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 12:58 IST