पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हारने के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 241 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में ही 244 रन बनाकर मैच जीत लिया. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. विराट कोहली ने 90.09 के स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 7 चौके लगाए. विराट कोहली को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया.
पाकिस्तानी फैंस ने अपनी ही टीम को लताड़ा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस करारी हार के बाद एक पाकिस्तानी महिला फैन ने अपनी ही टीम को लताड़ा है. पाकिस्तानी महिला फैन ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भारत की जीत पर कहा, ‘हमें अपनी टीम से बहुत उम्मीदें थीं कि वे अच्छा खेलेंगे. हमें लगा था कि वे कम से कम 315 के स्कोर तक पहुंचेंगे लेकिन वो 250 तक भी नहीं पहुंच पाए. उन्हें कम से कम कोहली के शतक को तो रोकना चाहिए था. अगर वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे तो वे अच्छी गेंदबाजी करके मैच बचा सकते थे.’
(@AHindinews) February 24, 2025
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर खत्म
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया. भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है. पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है.
विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया
मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी.’ उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया.
विराट कोहली की फिटनेस काबिले तारीफ
मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके. हम इस नतीजे से निराश है. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.’