आशीष त्यागी/बागपत. जिले के सुनहेड़ा गांव में एक किसान करौंदे की खेती कर लाखों रुपये कमा रहा है, यूट्यूब से वीडियो देखकर किसान के मन में इसकी खेती करने का विचार आया. कम लागत में इस खेती को कर किसान ओर फसलों से अच्छा मुनाफा कमा रहा है और आवारा पशुओं भी इस फसल को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. अन्य फसलों का भी बचाव हो रहा है. करौंदे की खेती भी प्राकृतिक तरीके से की जा रही हैं. फिलहाल मार्केट में करौंदे का रेट लगभग 60 रुपये प्रति किलो है.बागपत की खेकड़ा तहसील क्षेत्र के सुनहेडा गांव में एक किसान विजय ऑर्गेनिक खेती कर लाखों रुपये कमा रहा है. आवारा पशुओं से परेशान किसान ने बिना आवारा पशुओं को कष्ट पहुचाएं समस्या के समाधान का रास्ता सोचा. करौंदे का पेड़ करीब 5 से 6 फीट ऊंचाई का होता है और 3 से 4 फीट में फैल जाता है, जिस पर कटीले कांटे होते हैं, जिससे आवारा पशु या अन्य पशु इस पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाते और आसानी से करौंदे पेड़ पर लग जाते हैं.यूट्यूब से सीखी करौंदे की खेतीयूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त उसने करौंदे की खेती करने का निर्णय लिया. करौंदे की खेती वह करीब 6 बीघा जमीन में कर रहा है, जिससे वह अधिक आमद कर रहा है. अन्य खेतियों से उसे कम खर्चे में अधिक आमद हो रही है. अन्य खेतियों से दोगुनी आमद किसान को मिल रही है. करौंदे की खेती अनोखे ढंग से की जा रही है. प्राकृतिक तरीके से किसान विजय इस खेती को कर रहा है. दिल्ली मंडी में बेचकर कमा रहा अच्छा मुनाफाइसका रेट करीब 50 से 60 रुपये किलो दिल्ली मंडी में चल रहा है. किसान इन करौंदे को दिल्ली मंडी में लेकर जाता है और अधिक मुनाफा कमा रहा है. यह खट्टा फल होता है जिसे सब्जी और चटनी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. किसान ने यूट्यूब से देखकर ऐसा रास्ता चुना, जिससे वह आवारा पशुओं से होने वाले फसलों के नुकसान से बचे और दोगुनी आमदनी लेर अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बना है..FIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 14:27 IST
Source link