KL Rahul statement on comparison with virat kohli rohit sharma ms dhoni ind vs zim | प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुरी तरह भड़के केएल राहुल, रोहित-विराट से तुलना पर दे दिया ऐसा जवाब

admin

Share



KL Rahul IND vs ZIM 1st Odi: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है. उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, जो टीम के लिए सही साबित हुआ. केएल राहुल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन वहां वो एक सवाल पर पूरी तरह भड़कते दिखाई दिए और दिग्गज खिलाड़ियों से तुलना किए जाने पर बड़ा बयान दे दिया.  
इस सवाल पर भड़के केएल राहुल 
केएल राहुल (KL Rahul) चोट से ठीक होकर तकरीबन 3 महीने बाद टीम इंडिया में लौटे हैं. इस सीरीज की शुरुआत से पहले राहुल से पूछा गया था कि वह एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसके नक्शे कदम पर चलना चाहेंगे. इस सवाल से पहले बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे और जवाब देते हुए कहा, ‘जो नाम आपने लिए, मैं इन लोगों के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता. एमएस धोनी ने देश के लिए जो किया है वह उनके आंकड़े बयां करते हैं. उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती. मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई भी नाम लेना जायज है.’
दूसरी बार बने हैं टीम के कप्तान
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के 2021-22 के दौरे से की था. इसके बाद वह अब दूसरी बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी कप्तानी पर बात करते हुए कहा, ‘कप्तान के रूप में यह मेरी दूसरी सीरीज है. जाहिर है मैंने एसएस धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैंने हमेशा एमएस धोनी, विराट कोहली या रोहित शर्मा से उनके गुण को अपनाने की कोशिश की है.’
ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच पहला वनडे
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट हासिल कर जिम्बाब्वे को 189 रनों पर ही समेट दिया. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत दिलाई. शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 192 रनों की नाबाद साझेदारी देखने को मिली. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link