KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy LSG IPL 2025 Lucknow Super Giants Former cricketer revealed truth | सामने आया संजीव गोयनका और केएल राहुल की लड़ाई का ‘सच’, LSG के पुराने प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा

admin

KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy LSG IPL 2025 Lucknow Super Giants Former cricketer revealed truth | सामने आया संजीव गोयनका और केएल राहुल की लड़ाई का 'सच', LSG के पुराने प्लेयर ने किया बड़ा खुलासा



KL Rahul Sanjiv Goenka Controversy: क्रिकेट प्रशंसकों के बीच आम धारणा है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका बहुत सख्त हैं और हमेशा सकारात्मक परिणाम की मांग करते हैं. कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें गोयनका को मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है. हालांकि, इन अटकलों को पिछले साल तब हवा मिली जब सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों दस विकेट की करारी हार के बाद संजीव गोयनका को तत्कालीन कप्तान केएल राहुल के साथ तल्ख बातचीत करते हुए देखा गया था.
अमित मिश्रा ने किया खुलासा
लखनऊ के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने अब इस मिथक को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि संजीव गोयनका बहुत मिलनसार हैं और सिर्फ यह चाहते हैं कि उनकी टीम हर समय अच्छा प्रदर्शन करे. क्रिकबज पर बात करते हुए अमित मिश्रा ने यह भी खुलासा किया कि पिछले सीजन में सभी फैसले लेने की जिम्मेदारी केएल राहुल की थी. 42 वर्षीय अमित मिश्रा ने कहा कि इस सीजन में स्थिति पूरी तरह से अलग है क्योंकि बाहर से ऐसा लगता है कि टीम के मेंटर जहीर खान और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर की बहुत अधिक भागीदारी है और यह वहां एक सामूहिक इकाई है.
राहुल करते थे प्लेइंग-11 का चयन: अमित
अमित मिश्रा ने कहा, ”मैंने पिछले सीजन में कोच से बात की थी और उन्होंने मुझे बताया था कि केएल राहुल सारा काम कर रहे हैं. वह 11 खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं, सभी बदलाव कर रहे हैं और योजना बना रहे हैं. लेकिन इस साल, मुझे ऐसा नहीं लगता. इस साल, जब से जहीर खान आए हैं, मुझे लगता है कि वह सभी से बात कर रहे हैं. अगर आप देखें, तो एक चर्चा चल रही है, वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: ​पाकिस्तान पर भारत का डिजिटल हमला! शोएब अख्तर-राशिद लतीफ का अकाउंट बंद, वासे-इफ्फी भी ‘क्लीन बोल्ड’
लखनऊ के मालिक की तारीफ
पूर्व लेग स्पिनर ने आगे कहा, ”मैंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले कोच जस्टिन लैंगर को पिच पर देखा था. वह दिग्वेश राठी से बात कर रहे थे. इसलिए, मुझे लगता है कि कुल मिलाकर चर्चा अच्छी चल रही है. मुझे नहीं लगता कि मालिक बहुत अधिक शामिल हैं. हां, वह निश्चित रूप से जीतना चाहते हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूम में आने पर वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं.”
ये भी पढ़ें: अनुष्का के सामने कांपने लगे थे विराट कोहली, निकल गई थी सारी अकड़, पहली मुलाकात की फिल्मी कहानी
अंक तालिका में पांचवें स्थान पर टीम
लखनऊ ने पिछले सीजन के बाद अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया. उनके स्थान पर ऋषभ पंत को कमान सौंपी. पंत को लखनऊ ने नवंबर 2024 में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. टीम ने इस सीजन में अब तक मिला-जुला प्रदर्शन किया है. लखनऊ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उसने 10 में से पांच मैच जीते हैं और पांच हारे हैं. टीम के खाते में 10 पॉइंट्स हैं.



Source link