KL Rahul India vs Zimbabwe 3rd Odi: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला 13 रन से अपने नाम किया. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज क्लीन स्वीप भी कर ली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और जिम्बाब्वे के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में भी बताया जिसने इस मैच में उनके दिल की धड़कने बढ़ा दी थीं.
केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
केएल राहुल (KL Rahul) बतौर कप्तान पहली बार टीम इंडिया को सीरीज जिताने में कामयाब रहे. सीरीज जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘सीरीज जीतकर अच्छा लग रहा है, हम यहां एक अच्छे विचार के साथ आए. हम मैच को पहले ही खत्म करना चाहते थे, लेकिन जिम्बाब्वे ने शानदार बल्लेबाजी की, खासकर सिकंदर रजा के क्रीज पर मौजूद होने से धड़कने बढ़ गईं थीं. मैं महीनों के बाद टीम में वापस आकर थक गया हूं. लेकिन हम सब टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘शुभमन गिल आईपीएल के बाद से ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वे बल्लेबाजी करते हुए काफी आकर्षक नजर आते हैं, उनका आत्मविश्वास भी गजब का है. इसके लिए संयम की आवश्यकता होती है इससे पता लगता है कि उनका भी स्वभाव अच्छा है.’
टीम ने की बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जितने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान टीम के 50 ओवर फॉर्मेट में अभी तक जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 54 मैचों में हराया है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने भी अब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 54 मैचों में धूल चटा दी है.
पूरी सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा
टीम इंडिया (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को पहले मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज की शुरुआत की थी. वहीं दूसरे मैच में भी टीम इंडिया का शानदार खेल जारी रहा और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 5 विकेट से हराया. वही सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और भारत ने जिम्बाब्वे के समाने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा (115 रन) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर