सेंचुरियन: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों के धमाकेदार अंदाज से हरा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली है. बड़ी पारी खेलने का राज बताया है.
राहुल ने खेली धमाकेदार पारी
भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड दौरे के शुरू से ही एक सूत्र अपनाया, ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ना और इसका उन्हें फायदा मिला और वह टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे. राहुल ने लार्ड्स में यह तरीका अपनाया और शतक जड़ा. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भी उन्होंने इस तरह से सफलता हासिल की. उनके शतक की बदौलत भारत सेंचुरियन में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा. राहुल की तूफानी पारी के कारण ही उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.
राहुल ने किया बड़ा खुलासा
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘यह ऐसी चीज है जिसका अभी मैं पूरा लुत्फ उठा रहा हूं. टेस्ट क्रिकेट का यह महत्वपूर्ण पहलू है कि आप ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने का पूरा आनंद उठाएं.’ राहुल ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि हम बहुत एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट खेलते हैं. मैदानों के चारों तरफ शॉट जमाना रोमांचक होता हैं लेकिन जब आप टेस्ट क्रिकेट में खेलते हैं, तो आपको अनुशासित होकर खेलना सीखना होता है. आपको सही गेंद का इंतजार करना सीखना होता है.’ भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह जानते हैं कि दोहराव बोझिल करने वाला हो सकता है, लेकिन सफलता का सूत्र यही है.
राहुल ने लगाया तूफानी शतक
केएल राहुल ने कहा कि गलतियां तब होती हैं जब आप एक ही चीज दोहराते हुए बोझिल हो जाते हो. मैंने इस साल इंग्लैंड में फिर से टेस्ट मैच खेलने के बाद रक्षात्मक शॉट खेलने और गेंदबाजों को थकाने का पूरा आनंद लिया. राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 123 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वहीं, दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे.
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है.