Harshal Patel: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं हैं. ऐसे में अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में एक स्टार खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
इस प्लेयर को देंगे मौका!
IPL 2022 में हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. वह अपने दम पर आरसीबी टीम को प्लेऑफ में ले गए थे. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 के 15 मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं. हर्षल धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं और वह काफी किफायती साबित होते हैं. हर्षल पटेल के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाज का विकेट चकटा सकें. उनकी लाइन लेंथ बहुत ही सटीक होती है.
बनेंगे भुवनेश्वर कुमार के बॉलिंग पार्टनर
पहले टी20 मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय माना जा रहा है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल घातक गेंदबाज हर्षल पटेल को भी मौका दे सकते हैं. हर्षल पटेल गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं. वहीं, डेथ ओवर्स में वह बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है वह हर्षल पटेल का नंबर घुमा देते हैं.
पिछले साल किया डेब्यू
हर्षल पटेल ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया. उन्होंने भारत के लिए 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं. हर्षल पटेल ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.
युवा प्लेयर्स को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा प्लेयर्स को मौका दिया है. इनमें उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. इन दोनों ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है.