KL Rahul may get 20 crore highest bidding price IPL 2022 Mega Auction Aakash Chopra |IPL 2022 Mega Auction के लिए हुई बड़ी भविष्यवाणी, इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगेगी 20 करोड़ की बोली!

admin

Share



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 के मेगा आक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजी अगले सीजन की तैयारियों में जुट गई क्योंकि अबकी बार उन्हें 2 नई टीमों का सामना करना पड़ेगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने एक बल्लेबाज का नाम बताया है, जो 20 करोड़ से ज्यादा में बिक सकता है. 
नए सिरे से होगी IPL नीलामी
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए नए सिरे से खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी, हालांकि कुछ क्रिकेटर्स पहले से ही रिटेन किए जाएंगे. अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) के तौर पर टूर्नामेंट से नई टीमें जुड़ चुकी हैं. इन दोनों फ्रेंचाइजियों को कुछ प्लेयर्स पहले से ही खरीदने की छूट मिल सकती है.
 
इस धाकड़ बल्लेबाज पर लगेगी बड़ी बोली 
भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर  बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अगर केएल राहुल मेगा ऑक्शन में जाते हैं और अगर ड्रॉफ्ट सिस्टम में किसी खिलाड़ी की सेलरी फिक्स नहीं होती है, तो केएल राहुल आसानी से मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे. 20 करोड़ प्लस.’
If KL Rahul ends up in the auction…and if the draft system doesn’t put a ceiling on a player’s salary…he will easily be the most expensive player in the upcoming auction. 20 Crore .
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 19, 2021
 
बहुत धाकड़ बल्लेबाज है ये खिलाड़ी 
भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही धाकड़ बल्लेबाज हैं. जब राहुल अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं वो तूफानी बैटिंग करते हैं. राहुल शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उसके बाद वो एकदम से बॉलर्स पर अटैक कर देते हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ही सभी गेंदबाज उनसे खौफ में रहते हैं. राहुल कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं, इसलिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो नई फ्रेंचाइची लखनऊ और अहमदाबाद उनको अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं. 

 
आईपीएल में किया धमाकेदार प्रदर्शन 
आईपीएल (IPL)  2021 में केएल राहुल के बल्ले ने जमकर आग उगली थी. उन्होंने 13 मैचों में 626 रन बनाए हैं, जिसमें 6 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने खतरनाक अंदाज में बैटिंग करते हुए अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. राहुल ने आईपीएल में कुल 94 मैच खेले हैं, जिसमें 3273 रन बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल को पंजाब किंग्स अगले साल ड्रॉप कर सकता है. 
 



Source link