KL Rahul को बनाओ टीम इंडिया का कप्तान, इस दिग्गज ने इन वजहों से अचानक उठाई ये बड़ी मांग

admin

Share



Andy Flower On KL Rahul: केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करके भारत को जीत दिलाई. सीमित ओवरों के क्रिकेट में पुरानी शैली की बल्लेबाजी के कारण वह भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर हैं. इसके साथ ही आईपीएल में चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पांड्या सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदार हैं, लेकिन अब IPL लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच एंडी फ्लावर का मानना है कि लोकेश राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं. उन्होंने इसकी बड़ी वजह भी बताई है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
एंडी फ्लावर ने दिया ये बयान 
एंडी फ्लावर ने कहा, ‘केएल राहुल एक शानदार बल्लेबाज है मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है. मैं पहली बार उससे तब मिला जब मैं इंग्लैंड लायंस को कोचिंग दे रहा था, हम त्रिवेंद्रम में भारत-ए के खिलाफ खेल रहे थे. मैं उसी समय से राहुल पर नजर रख रहा हूं.’
KL Rahul की तारीफ की
इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने राहुल की कप्तानी कौशल की प्रशंसा की और कहा, ‘वह कमाल का युवा खिलाड़ी है और वास्तव में अच्छा नेतृत्वकर्ता भी हैं, वह बहुत शांत रहता है. मैं उसके साथ काम करने का लुत्फ उठाता हूं.’
‘साबित होंगे अच्छे कप्तान’
कप्तान के तौर पर हार्दिक के उभरने के बारे में पूछे जाने पर फ्लावर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि केएल राहुल अच्छा कप्तान साबित होगा. मैं दूसरे खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, इसलिए उस पर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’
उन्होंने राहुल को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं. राहुल अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. फ्लॉवर विभिन्न देशों में लीग टीमों को कोचिंग दे रहे है और उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी टीमों के साथ अपनी भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं. 
LSG के हैं कोच 
एंडी फ्लावर वर्तमान में गल्फ जायंट्स टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इंटरनेशनल लीग टी20 में अडानी स्पोर्ट लाइन की इस फ्रेंचाइजी टीम के कोच को अपने आईपीएल कप्तान से काफी उम्मीदें हैं. राहुल ने सात वनडे, 3 टेस्ट और एक टी20 में भारतीय टीम का की कप्तानी की है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link