SRH vs DC Playing 11: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस के वक्त उनके प्लेइंग-11 में शामिल होने की जानकारी दी. राहुल को प्लेइंग-11 में जगह देने के लिए एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज को कुर्बानी देनी पड़ी. इस बल्लेबाज ने आईपीएल का डेब्यू पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर किया था.
इस प्लेयर का कटा पत्ता
दरअसल, केएल राहुल के लिए युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ा है. हालांकि, समीर रिजवी इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैच में इसी एक बदलाव के साथ उतरी है. टॉस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट ने जीता और पहले बैटिंग करने के फैसला किया. हालांकि, अक्षर पटेल ने जब पूछा गया कि वह टॉस जीतते तो क्या करते? तो उन्होंने भी पहले बैटिंग करने की ही बात कही. बता दें कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन का पहला मुकाबला अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते मिस कर गए थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में मेगा ऑक्शन में खरीदा.
क्या बोले अक्षर पटेल?
अक्षर पटेल ने टॉस के वक्त कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी ही चुनते क्योंकि यह दोपहर का खेल है. पिछले मैच में, दूसरी पारी में गेंद ज्यादा अच्छा कर रही थी. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की कोशिश करेंगे. हमने यहां एक मैच खेला है, हम अपने विरोधियों के आधार पर अपनी योजनाओं पर काम कर रहे थे. हमें एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में बहादुर होने की जरूरत है. हमारे पास कुछ योजनाएं हैं और हमारी मानसिकता आक्रामक है. एक बदलाव किया गया है. समीर रिजवी बाहर हैं, केएल राहुल आए हैं.’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.