IND vs AUS, 2nd ODI: विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद ही खराब शुरुआत की. महज 49 रनों पर आधी भारतीय टीम पवैलियन लौट गई थी. पहले वनडे में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले केएल राहुल भी इस मुकाबले में कुछ खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हो गए. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राहुल के बल्ले से नहीं निकले रन
के राहुल ने मुंबई में हुए पहले वनडे मुकाबले में नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी लेकिन दूसरे वनडे मुकाबले में वह सस्ते में पवैलियन लौट गए. राहुल 9 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. राहुल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही खराब फॉर्म देखने को मिला था. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया था लेकिन पहले वनडे में उन्होंने अच्छी वापसी की थी.
टीम इंडिया की हालत खस्ता
विशाखापट्टनम में चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया की हालत बेहद ही खराब है. टीम के 49 रनों पर 5 विकेट गिर चुके हैं टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवैलियन लौटते चले गए. ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि रोहित शर्मा भी 13 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. इसके अलावा सूर्यकुमार इस मैच में भी खाता खोलने में नाकाम रहे. हार्दिक पांड्या ने 1 जबकि राहुल 9 रन बनाकर आउट हो गए.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (WC), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (C), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी(WC), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे