KL Rahul blast in Lucknow broke IPL special record Surpassed Warner Virat in Fewest innings to 5000 IPL runs | लखनऊ में केएल राहुल का धमाका, तोड़ा आईपीएल का ‘स्पेशल’ रिकॉर्ड, वॉर्नर-विराट को छोड़ा पीछे

admin



Fewest innings to 5000 IPL Runs: दिल्ली कैपिटल्स के सुपरस्टार केएल राहुल ने लखनऊ में धमाकेदार बैटिंग से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (22 अप्रैल) को जोरदार अर्धशतक लगाया. उनकी पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान राहुल ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने डेविड वॉर्नर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
लखनऊ के खिलाफ गरजे राहुल
राहुल ने लखनऊ की टीम के खिलाफ अपना दम दिखाया. वह पिछले सीजन तक इस टीम के कप्तान थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह फैसला दिल्ली के लिए अब तक सही साबित हुआ है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम उनकी इस पारी को देखकर पछता रही होगी. राहुल ने 42 गेंद पर नाबाद 57 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. 18वें ओवर में प्रिंस यादव की गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने मैच को समाप्त कर दिया.
राहुल के नाम स्पेशल रिकॉर्ड
राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर ली. राहुल को 51 रनों की जरूरत थी. उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 5000 रन पूरे कर लिए. राहुल ने इस मामले में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. वॉर्नर ने 135 पारियों में यह कारनामा किया था. विराट कोहली ने इसके लिए 157 पारियां खेली थीं.
ये भी पढ़ें: यॉर्कर ऑफ द टूर्नामेंट…मुकेश कुमार की ‘मैजिकल’ बॉल, चारों खाने चित हो गए मिचेल मार्श
सबसे कम पारी में 5000 आईपीएल रन
केएल राहुल- 130 पारीडेविड वॉर्नर- 135 पारीविराट कोहली- 157 पारीएबी डिविलियर्स- 161 पारीशिखर धवन- 168 पारी
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: 9 मैच में सिर्फ 106 रन, 27 करोड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता, पुरानी टीम के खिलाफ फिर फुस्स
मैच में क्या हुआ?
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था. उसके बाद 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच को जीत लिया. यह दिल्ली की सीजन में छठी जीत है. 8 मैच में उसके गुजरात टाइटंस के बराबर 12 अंक हो गए, लेकिन नेट रनरेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. लखनऊ की 9 मैचों में यह चौथी हार है. उसके 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स हैं और वह पांचवें नंबर पर है.



Source link