KL Rahul and Jhulan Goswami nets practice viral video at National Cricket Academy | केएल राहुल का इस महिला क्रिकेटर से हुआ सामना, नेट्स में जमकर बहाया पसीना; देखें Video

admin

Share



KL Rahul Viral Video: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) चोट से ठीक होकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में अभ्यास कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें बैटिंग प्रैक्टिस करते देखा गया था. अब एनसीए के नेट्स में केएल राहुल का सामना भारतीय महिला क्रिकेटर से हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये महिला क्रिकेटर नेट्स में केएल राहुल को गेंदबाजी करती दिखाई दे रही हैं. 
इस महिला क्रिकेटर ने राहुल को कराई प्रैक्टिस
केएल राहुल जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. वे चोट के चलते इंग्लैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. उनकी पिछले महीने ही जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई थी. वे टीम में वापसी के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में राहुल का सामना महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) से हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झूलन गोस्वामी नेट्स में राहुल को स्टंप्स पर फुल लेंथ डिलीवरी और ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रही हैं. 
एनसीए में दोनों खिलाड़ियों की हुई मुलाकात 
केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं . उनकी चोट के चलते बीसीसीआई ने उन्हें एनसीए भेजा था, जहां वे अपनी चोट से उबर चुके हैं वहीं झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) भी आज-कल प्रैक्टिस कर रही हैं, इसी दौरान इन दोनों खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. केएल राहुल आखिरी बार आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे. 
वेस्टइंडीज दौरे पर मिली जगह
केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज दौरे पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अभी उनका फिटनेस टेस्ट होना बाकी है. फिटनेस टेस्ट पास करते ही वे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा. केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 मैच खेले हैं. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link