कल इतने बजे होगी गेट परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले देखें गाइडलाइंस – News18 हिंदी

admin

कल इतने बजे होगी गेट परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले देखें गाइडलाइंस – News18 हिंदी



नई दिल्ली (GATE 2023, gate.iitk.ac.in). गेट परीक्षा यानी ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 04, 05, 11 और 12 फरवरी को होगी (GATE 2023 Date). इस साल गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) कर रहा है. गेट परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में होगी. इसकी पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.

गेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड और जरूरी दिशा-निर्देश ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर चेक कर सकते हैं (GATE Exam Guidelines). गेट परीक्षा 2023 की शिफ्ट खत्म होने के बाद अभ्यर्थी इसकी आंसर की (GATE 2023 Answer Key) के जरिए अपने टेस्ट का एनालिसिस कर सकेंगे.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

पति के सीने पर बैठकर गमछे से दबा दिया गला, फिर शव को बेड के नीचे दफना चैन से सोइ महिला

Bageshwar Dham: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का धीरेंद्र शास्त्री पर ‘प्रहार’, बताया- ढोंगी और पाखंडी

Weight Loss: कानपुर के करन कभी मोटापे से थे परेशान, फिर ऐसे बन गए फिटनेस के रोल मॉडल

स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा कानपुर विश्वविद्यालय, तैयार की ये खास योजना

Kanpur News: शहर वासियों को बड़ी सौगात, अब ऐप से होगी बसों की बुकिंग, लोकेशन की भी मिलेगी जानकारी

‘पतली कमरिया मोरी’ गाने पर डांस करने पर बारात‍ियों की हो गई ‘हाय हाय…’ जानें थाने में क्‍यों गुजरी रात

Kanpur University: कानपुर विश्वविद्यालय में बेटियों को अब मिलेगा स्पेशल पैकेज, जानिए पूरा प्लान

Health Tips: वायरल बुखार होने पर ना लें ज्यादा तनाव, वरना जा सकती है जान, जानें वजह

5 संकेतों से समझ जाएं हो गई है विटामिन D की कमी, मेंटल हेल्थ से है सीधा कनेक्शन, वक्त रहते कर लें पहचान

हाथ में रोटी लेकर पत्‍नी को ढूंढ रहा है ‘लालू’, आपको भी ह‍िला देगी इस पत‍ि की दर्दनाक कहानी

उत्तर प्रदेश

गेट 2023 एग्जाम पैटर्न (GATE 2023 Exam Pattern)GATE 2023 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. गेट परीक्षा देने से पहले इसका पैटर्न समझना जरूरी है. इसमें 65 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें से 10 सवाल जनरल एप्टिट्यूड से जुड़े होंगे, जबकि 55 सवाल सब्जेक्ट पेपर से पूछे जाएंगे (GATE Exam Marking Scheme). गेट परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी.

गेट परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश (GATE Exam Guidelines)अभ्यर्थी चाहे पहली शिफ्ट में गेट परीक्षा दे रहे हों या दूसरी में, सभी के लिए नियम व दिशा-निर्देश एक ही हैं. हर अभ्यर्थी को इनका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा-1- अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. इसके बिना एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.2- एडमिट कार्ड के साथ ही ओरिजनल और वैलिड फोटो आईडी भी साथ लेकर जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि फोटो कॉपी को स्वीकार नहीं किया जाएगा.3- समय से पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं ताकि एंट्री आसानी से मिल जाए. एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले उम्मीदवारों को सिस्टम लॉगिन करना होगा. लेट होने की स्थिति में एक्सट्रा टाइम नहीं मिलेगा.4- GATE 2023 परीक्षा के दौरान सभी उम्मीदवारों को वर्चुअल साइंटिफिक कैलकुलेटर दिया जाएगा. एग्जाम हॉल में कोई भी अभ्यर्थी अपना कैलकुलेटर नहीं ला सकता है.5- अगर किसी उम्मीदवार के पास अपना कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या इलेक्ट्रिक वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पाए जाते हैं तो उनको परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी.6- परीक्षा में रफ कार्य के लिए पेन व पानी की बोतल साथ लेकर जाएं.7- उम्मीदवारों को एक स्क्रिबल पैड दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल रफ वर्क के लिए किया जा सकता है. दूसरा स्क्रिबल पैड लेने के लिए उन्हें पहला पैड लौटाना होगा. एग्जाम खत्म होने पर सभी स्क्रिबल पैड इंविजिलेटर को वापस करने होंगे.8- गेट 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. सभी को अपना मास्क और सैनिटाइजर लेकर आना होगा.

ये भी पढ़ें:फरवरी में होंगी CBSE समेत इन 10 राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं, नोट करें शेड्यूलआईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है? घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Competitive exams, Entrance exams, Iit kanpurFIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 18:58 IST



Source link