KKR vs SRH IPL 2024 Bhuvneshwar Kumar will create history for Sunrisers Hyderabad Indian Premier League | KKR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रचेंगे इतिहास, IPL में हासिल करेंगे खास उपलब्धि

admin

KKR vs SRH IPL 2024 Bhuvneshwar Kumar will create history for Sunrisers Hyderabad Indian Premier League | KKR vs SRH: भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रचेंगे इतिहास, IPL में हासिल करेंगे खास उपलब्धि



KKR vs SRH IPL 2024: आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 2014 में सनराइजर्स की टीम में शामिल होने के बाद भुवनेश्वर फ्रेंचाइजी के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं. वह आईपीएल में दो शानदार रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. भुवनेश्वर सनराइजर्स के लिए 10 साल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक किसी भी प्लेयर ने यह उपलब्धि हासिल नहीं की है.
150 विकेट के करीब भुवनेश्वर
भुवनेश्वर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. वह सनराइजर्स के लिए 150 विकेट लेने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं. भुवनेश्वर लीग में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं.  अब तक केवल लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) और सुनील नरेन (कोलकाता नाइटराइडर्स) ने आईपीएल में एक टीम के लिए 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अब इस लिस्ट में भुवनेश्वर शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: ‘इंतजार खत्म…’, 15 महीने बाद हुई ऋषभ पंत की वापसी तो फैंस हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार
मलिंगा को पीछे छोड़ सकते हैं भुवनेश्वरआईपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भुवनेश्वर के खाते में 170 विकेट हैं. वह सनराइजर्स हैदराबाद से पहले पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम के सदस्य थे. उन्होंने दोनों टीमों के लिए कुल 160 मैच खेले हैं. इस दौरान 170 विकेट झटके हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सातवें स्थान पर हैं. भुवनेश्वर सबसे ज्यादा विकेट के मामले में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछेस छोड़ सकते हैं. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर को उनसे आगे निकलने के लिए सिर्फ 1 विकेट चाहिए. 
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: ऋषभ पंत ने मैदान पर लौटते ही खोली अनकैप्ड प्लेयर की किस्मत, पंजाब के खिलाफ कराया IPL डेब्यू
ये भी पढ़ें: Dinesh Karthik: RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने दिए संन्यास के संकेत, अपने बयान से फैंस को किया सरप्राइज
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजआईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल इस लेग स्पिनर ने 145 मैच में 187 विकेट झटके हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम 161 मैच में 183 विकेट हैं. पीयूष चावला ने 181 मैच में 179 विकेट अपने नाम किए हैं. वह मुंबई इंडियंस के सदस्य हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के अमित मिश्रा ने 161 मैच 173 और राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन ने 197 मैच में 171 विकेट हासिल किए हैं.



Source link