KKR vs RCB Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच भिड़ंत होगी. केकेआर लिए खिताब बचाना एक सपना होगा. अब तक आईपीएल इतिहास में दो बार ही कोई टीम अपने ट्रॉफी को डिफेंड कर पाई है. 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी और खिताब पर फिर से कब्जा किया था.
अय्यर की जगह रहाणे कप्तान
जब केकेआर मैनेजमेंट द्वारा श्रेयस अय्यर को रिटेंशन सूची से बाहर रखा गया, तो उसके फैंस का सपना टूट गया. अय्यर ने केकेआर की तीसरी खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. केकेआर ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है. वह इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. रहाणे के ऊपर इस बार टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.
दिग्गजों में मुकाबला
दो आईपीएल दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला आकर्षक होगा. केकेआर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार हैं. वहीं, आरसीबी में सुपरस्टार विराट कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL Opening Ceremony: कोलकाता-आरसीबी मैच से पहले लगेगा ग्लैमर का तड़का, कौन-कौन करेगा परफॉर्म? आ गई लिस्ट
कोलकाता की ताकत और कमजोरी
ताकत: केकेआर की सबसे बड़ी ताकत वरुण चक्रवर्ती हैं. इस मिस्ट्री स्पिनर को पढ़ना किसी के लिए भी आसान नहीं हैं. उनका साथ देने के लिए सुनील नरेन भी हैं. दोनों के कुल 8 ओवर किसी भी विपक्षी पर भारी पड़ सकते हैं. टीम की दूसरी ताकत तीन आर हैं. रिंकू (सिंह), (आंद्रे) रसेल और रमनदीप (सिंह). ये तीनों किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की बखिया उधेड़ सकते हैं.
कमजोरी: नाइट राइडर्स अपने अधिकांश खिलाड़ियों को बनाए रखा है, लेकिन टीम को फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क की कमी खल सकती है. रहाणे लंबे समय बाद आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. उनके ऊपर सबकी नजरें रहेंगी. फैंस को बस इस बात का डर है कि कहीं कप्तानी और बल्लेबाजी के दबाव में वह न आ जाएं.
आरसीबी की ताकत और कमजोरी
ताकत: आरसीबी के पास एक शक्तिशाली बल्लेबाजी क्रम है. विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं. निचले मध्य क्रम में टीम के पास जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे कुछ पावर हिटर हैं. मध्यक्रम आरसीबी के पास कप्तान रजत पाटीदार के रूप में एक स्थिर बल्लेबाज है. आरसीबी के पास जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के साथ एक बहुत ही शक्तिशाली पेस अटैक भी है. भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम दार और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाजों का एक मजबूत भारतीय कोर भी है.
कमजोरी: आरसीबी के पास शायद आईपीएल 2025 में सबसे कमजोर स्पिन अटैक है. सुयश शर्मा टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जबकि क्रुणाल पंड्या और स्वप्निल शर्मा जैसे खिलाड़ी मुख्य रूप से ऑलराउंडर हैं. लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ी अपनी स्पिन से योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक हरकत…मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश ने फंसाया! ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की हो रही थू-थू
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा.
कोलकाता नाइटराइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदिया.