kkr registered 2nd win in ipl 2025 beat srh in eden gardens jumps high in points table | IPL 2025: घर में दहाड़े KKR के शेर… चारों खाने चित हुई काव्या मारन की SRH, वेंकटेश-अंगकृष के बाद चमके गेंदबाज

admin

kkr registered 2nd win in ipl 2025 beat srh in eden gardens jumps high in points table | IPL 2025: घर में दहाड़े KKR के शेर... चारों खाने चित हुई काव्या मारन की SRH, वेंकटेश-अंगकृष के बाद चमके गेंदबाज



KKR vs SRH Highlights: आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित करते हुए 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे की टीम जीत की पटरी पर लौट आई, क्योंकि उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने हैदराबाद को रौंदने के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग भी लगाई है. टीम 4 अंक लेकर 5वें नंबर पर पहुंच गई है.
120 रन पर सिमटी SRH 
ईडन गार्डन्स में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह की पारियों से 200 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांगा. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को वैभव अरोड़ा (3 विकेट), वरुण चक्रवर्ती (3 विकेट) और आंद्रे रसेल (2 विकेट) ने घातक गेंदबाजी से सिर्फ 120 रन पर ही समेट दिया. काव्या मारन की टीम सिर्फ 16.4 ओवर की बैटिंग कर पाई. ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2) और ईशान किशन (2) फुस्स साबित हुए. हालांकि, कामिन्दू मेंडिस (27) और हेनरिक क्लासेन (33) ने टीम को जीत की ओर ले जाना चाहा, लेकिन सुनील नरेन ने मेंडिस और वैभव अरोड़ा ने क्लासेन का विकेट लेकर उनकी बची कुची उम्मीदें तोड़ दीं.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
वेंकटेश-रघुवंशी की तूफानी पारी
पहले बैटिंग करते हुए अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के तूफानी अर्धशतक और रिंकू सिंह की 17 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी से KKR ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, क्योंकि दोनों ओपनर 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि, कप्तान अजिंक्य रहाणे (38) ने अंगकृष (50) के साथ मिलकर लड़खड़ाई पारी को संभाला. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर तूफानी बैटिंग की और केकेआर का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया. अय्यर ने 7 चौके और तीन छक्कों के साथ 60 रन बनाए.
पॉइंट्स टेबल में KKR की लंबी छलांग
इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है, जो मुकाबले से पहले आखिरी पायदान पर थी. सनराइजर्स हैदराबाद को हार के साथ भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि वह फिसड्डी बन गई है. केकेआर के 4 मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ 4 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद को 4 मैचों में सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है, जो उन्हें अभियान के शुरुआत में मिली थी.



Source link