कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की यह गेंद बाकी रहने के लिहाज से आईपीएल इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट पर 107 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.
KKR ने CSK को दिया कभी नहीं भूलने वाला जख्म
103 रन… चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का चेपॉक के मैदान पर अब तक का सबसे कम स्कोर था. इसके अलावा यह उनके आईपीएल सफर का तीसरा सबसे कम स्कोर भी था. यह IPL 2025 के सीजन में अब तक किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भी है. आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं. इससे भी बुरी बात यह है कि शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मिली हार भी चेपॉक में उनकी लगातार तीसरी हार थी. यह पहली बार है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL में लगातार तीन घरेलू मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
चेपॉक की धीमी पिच पर संघर्ष करती नजर आई CSK
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सुनील नरेन ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. इसके अलावा वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिले. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों ने कभी लय नहीं पकड़ी और चेपॉक की धीमी पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आए. शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया. विजय शंकर ने 29 रन बनाए.
आईपीएल में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओपनिंग बल्लेबाजों ने 59 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की एकमात्र बड़ी जीत साल 2021 में आई थी, जब उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 60 गेंदें बाकी रहते हुए सिर्फ 10 ओवर में 93 रनों का पीछा किया था.
आईपीएल में 100+ रनों के टारगेट का सबसे तेज चेज़
9.4 ओवर – RCB बनाम KKR, बेंगलुरु, 2015 (लक्ष्य: 112)
9.4 ओवर – SRH बनाम LSG, हैदराबाद, 2024 (लक्ष्य: 166)
10.1 ओवर – KKR बनाम CSK, चेन्नई, 2025 (लक्ष्य: 104)*