नई दिल्ली: IPL 2022 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिला. मैच का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ, जहां RCB के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लगातार दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच फिनिश कर दिया.
कांटेदार था मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को 128 रनों पर रोक दिया था. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजों ने 129 रनों के लक्ष्य को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल बना दिया.
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कर दिया ब्लंडर
एक समय ऐसा था जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ये मैच जीत सकती थी, लेकिन उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में एक ऐसा ब्लंडर कर दिया, जिससे KKR की टीम के हाथ से जीत फिसल गई. श्रेयस अय्यर की इस बड़ी गलती के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस गलती की वजह से जीते हुए मैच को हार गई KKR
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम एक समय यह मैच जीतने की स्थिति में थी और उसने 18वें ओवर में 111 के स्कोर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का 7वां विकेट गिरा दिया था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यहां से जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और उसके सिर्फ 3 विकेट ही बाकी थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल उस समय क्रीज पर थे. KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने यहां बड़ी गलती करते हुए 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर को थमा दिया. वेंकटेश अय्यर ने इस ओवर में 10 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया. इस ओवर ने मैच का नतीजा पूरी तरह बदल दिया.
KKR के हाथ से फिसल गई जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास आंद्रे रसेल का ओवर बचा था और उसे एक ओवर वेंकटेश अय्यर या नीतीश राणा से कराना था. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर को थमा दिया और यहां ही बड़ी चूक हो गई. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 7 रन ही चाहिए थे, जहां दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों पर लगातार छक्का और चौका लगाकर मैच फिनिश कर दिया. 19वां ओवर वेंकटेश अय्यर को देने की गलती पर श्रेयस अय्यर की काफी आलोचना हो रही है.
पूर्व क्रिकेटरों ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर उठाए सवाल
श्रेयस अय्यर ने जैसे ही 19वां ओवर वेंकटेश को दिया, वैसे ही कमेंटेटर इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और सुरेश रैना ने कहा कि यह बड़ी गलती साबित हो सकती है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटरों का कहना था कि जब आखिर 2 ओवर महत्वपूर्ण हो जाएं तो 19वें ओवर को ज्यादा अहमियत देनी चाहिए. इस लिहाज से श्रेयस को यह ओवर आंद्रे रसेल से कराना चाहिए था. वेंकटेश जो टूर्नामेंट का अपना पहला ओवर फेंक रहे थे, उन्हें मैच का सबसे दबाव वाला ओवर देना ठीक नहीं था.