kiwi helps to control blood pressure know benefits of eating kiwi in summer samp | Benefits of Kiwi: इस फल को खाने से नहीं होगी ब्लड प्रेशर का रोग, फायदे सुनकर उड़ जाएंगे होश

admin

Share



ब्लड प्रेशर यानी रक्तचाप का कंट्रोल में रहना बहुत जरूरी है. क्योंकि हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर एक हेल्थ कंडीशन होती है, जो आपकी नसों और दिल पर बुरा असर डालती है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कीवी खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और आप दिल को मजबूत बना सकते हैं. कीवी खाने के अन्य फायदे भी होते हैं. इस आर्टिकल में हम कीवी खाने के फायदों के बारे में जानेंगे.
Kiwi Benefits: कीवी खाने से मिलने वाले फायदेहेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कीवी के अंदर भारी मात्रा में पोषण होता है, जो पूरे शरीर के लिए लाभदायक होता है. आइए कीवी के फायदों के बारे में जानें.
कीवी में पोटैशियम के साथ विटामिन सी, विटामिन के, विटामिन ई और फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं. जो रक्त प्रवाह और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं.
कीवी में फाइबर भरपूर होता है. जिससे पाचन सुधरता है और शरीर को खाना पचाने में मदद मिलती है. यह फल अपच व कब्ज जैसी पेट की समस्याओं से राहत दिलाता है.
कीवी में विटामिन सी के साथ अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं. यह एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम का कार्य सुधारते हैं और संक्रमणों के खिलाफ लड़ने वाली शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है.
कीवी खाने से शरीर में बुरा कोलेस्ट्रॉल कम होता है. इससे भी दिल को फायदा मिलता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link