किसकी वजह से नहीं हो रहा मिल्कीपुर में चुनाव, कौन हैं गोरखनाथ बाबा? अब कह डाली बड़ी बात

admin

किसकी वजह से नहीं हो रहा मिल्कीपुर में चुनाव, कौन हैं गोरखनाथ बाबा? अब कह डाली बड़ी बात

अयोध्याः जिस अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी जीत की ताल ठोक रही थी और दमखम भर रही थी, उस सीट पर अभी उपचुनाव होगा ही नहीं. बीते मंगलवार को जब चुनाव आयोग ने यूपी के विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया तो बताया कि मिल्कीपुर में फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा. क्योंकि इसपर कोर्ट में याचिका डाली गई है. हालांकि बहुत जल्द ही अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव का रास्ता जल्द साफ हो जाएगा. क्योंकि याचिकाकर्ता भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ लखनऊ हाई कोर्ट में दाखिल याचिका को वापस लेंगे. बाबा गोरखनाथ के अधिवक्ता रूद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 2022 में लखनऊ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.उन्होंने बताया,’2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के नामांकन में दाखिल एफिडेविट एक्सपायर थी. इसको हाई कोर्ट में चैलेंज किया गया था. हाई कोर्ट ने मामले को संज्ञान में भी लिया था. चुनाव आयोग ने इस याचिका के चलते मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव टाल दिया है. लेकिन इस याचिका को जल्द ही वापस लिया जाएगा और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी जाएगी. दरअसल चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव टाल दिया है. क्योंकि भाजपा के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के एफिडेविट को हाई कोर्ट में चैलेंज किया था. जल्द ही बाबा गोरखनाथ इस याचिका को वापस लेंगे और चुनाव का रास्ता साफ होगा.’
बता दें कि गोरखनाथ बाबा बीजेपी के तेज तर्रार नेता माने जाते हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर से जीत हासिल की थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सपा के मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद ने हरा दिया था. अवधेश प्रसाद ने करीब 13 हजार से ज्यादा वोटों से गोरखनाथ बाबा को हराया था. माना जा रहा है कि इस बार मिल्कीपुर में होने वाले उपचुनाव में गोरखनाथ बाबा को बीजेपी एक बार फिर मौका दे सकती है.FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 09:45 IST

Source link