किसानों पर बरसी आफत, किसानों को हुआ भारी नुकसान, सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

admin

किसानों पर बरसी आफत, किसानों को हुआ भारी नुकसान, सब्जियों के दाम छू रहे आसमान



अंजली शर्मा/कन्नौज. बारिश के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. जिसके कारण अब सब्जियों पर भी महंगाई की मार पड़ने लगी है. बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से सब्जी की फसल प्रभावित हुई है. बेल वाली सब्जियों की फसल में 40 से 45 फ़ीसदी तक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा भिंडी, टमाटर, और बैंगन आदि सब्जियों में भी खासा नुकसान हुआ है. वहीं, सब्जियों की दुकानों पर कुछ ऐसी सब्जी है जो दुकानों से ही गायब हो गई हैं. ऐसे में अब आम लोगों का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

क्षेत्र के अमोलर, कैथनपुरवा, बिदी पुरवा, मवाईया, सकरावा सलेमपुर, पुखरावा, अतरौली किशनपुर माया पुरवा समेत कई गांव में बड़े स्तर पर सब्जियों की खेती होती है. इनमें करेला, खीरा, हरी मिर्च, लौकी, तुरई, बैगन, भिंडी और टमाटर आदि की फसल प्रमुख हैं. लगातार हो रही बारिश से सब्जियों की फसल अधिक प्रभावित हुई है, निचले इलाकों में खेतों में जलभराव होने से बैगन और भिंडी की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.

टमाटर 170  रुपए तो अदरक 300 के पार

सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए है. कुछ ऐसी सब्जियां है जोकि अब दुकानों से भी गायब हो गयी है. फूलगोभी और बींस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब सब्जी विक्रेता ही उनको नहीं ला रहे हैं. टमाटर 170 रूपए, शिमला मिर्च 150 रूपए, अदरक 300 रूपए, लहसुन 200 रूपए, फूलगोभी 170 रूपए और बींस 360 रुपए किलो तक बिर रहा है.

महंगी सब्जियों से विक्रेता भी परेशान

कृषि तकनीकी सहायक प्रबंधक शिवपाल सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जियों की फसल बहुत प्रभावित हुई है. इनमें बेल वाली सब्जियों की फसल में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. सब्जियों की फसल में 40 से 45 प्रतिशत की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

सब्जी विक्रेता धनंजय बताते हैं। कि सब्जियों के दाम अब इतने बढ़ गए हैं कि ग्राहक भी नहीं आ रहे. हम लोग भी बहुत सारी सब्जियां अधिक दाम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं. ऐसे में बहुत भारी नुकसान हम लोगों को भी हो रहा है. ग्राहक ना के बराबर ही सब्जियां लेने आ रहे हैं और जो आ भी रहे हैं वह थोड़ी थोड़ी मात्रा में ही सब्जी ले रहे हैं.
.Tags: Kannauj news, Local18, Uttar pradesh news, Vegetable pricesFIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 17:22 IST



Source link