Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 22:49 ISTSaharanpur agriculture news : कृषि विभाग ने सहारनपुर के हर ब्लॉक में कृषि रक्षा इकाई खोली है. इन इकाइयों पर 19 कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध हैं. किसानों को 50% से लेकर 75% की छूट दी जा रही है.X
कृषि विभाग भारी छूट पर किसानों को दे रहा पेस्टिसाइड तुरंत किसानों उठाएं लाभसहारनपुर. पश्चिमी यूपी में किसान कई तरह की फसलें उगाते हैं. फसलों में कई तरह की फफूंदी नाशक, बीज शोधन और रासायनिक उर्वरकों की जरूरत पड़ती है. इसे किसानों को काफी महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है. किसानों की इस समस्या से बचाने के लिए कृषि विभाग ने सहारनपुर के प्रत्येक ब्लॉक में कृषि रक्षा इकाई खोली है. इन इकाइयों पर 19 कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध हैं. इन पर किसानों को 50% से लेकर 75% की छूट पर दिया जा रहा है. इस छूट का लाभ केवल वही किसान उठा सकते हैं जिनका पहले से कृषि विभाग में पंजीकरण हो रखा हो.
जिन किसानों का पंजीकरण है, वो राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों पर पेस्टीसाइड्स लेकर लाभ उठा सकते हैं. किसानों को जिन पर छूट दी जा रही है उनमें शामिल हैं- ट्राइकोड्रमा (फफूँदीनाशी), ब्यूँवेरिया बेसियाना (जैविक कीटनाशक), डेल्टामेथरीन 50%, काबेंडाजिम 75%, सल्फर 50%, कलोरोपायरीफास 50%, मेंकोजेब 75%, प्रॉपिकोनाजोल 50%, मेट्रिब्युजिन 50%, क्लोरोपायरीफास 50%, फेनवलरेट 50%, फिप्रोनिल 50%, लैम्बडासायहैलोथ्रीन 50%, थियोफिनेट मैथइल 50%, थायामैथक्साम 50%, जिबरेलिक एसिड 50%, जिंक फासफाइड 50% और क्लोरेंट्रानिलिप्रोल 50%.
क्या बोले उप कृषि निदेशक
उप कृषि निदेशक और कृषि रक्षा डॉक्टर राकेश कुमार मौर्य ने लोकल 18 को बताया कि हर ब्लॉक में कृषि विभाग की ओर से कृषि रक्षा इकाई खोली गई है. सहारनपुर जनपद में 11 कृषि इकाइयां मौजूद हैं. प्रत्येक कृषि इकाई पर 19 कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध हैं, जिसमें से कीटनाशक, फफूंदी नाशक, बीज शोधन साथ पेस्टिसाइड भी मौजूद है. पंजीकृत किसान कृषि रक्षा इकाई पर अपना पंजीकृत नंबर दिखाकर रसायन प्राप्त कर सकता है. किसान से उस वक्त रसायन का पूरा दाम लिया जाता है और बाद में सब्सिडी के पैसे उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. बीज शोधन रसायन काबेंडाजिम 75%, मेंकोजेब 75% ब्यूँवेरिया बेसियाना (जैविक कीटनाशक), ट्राइकोड्रमा (फफूँदीनाशी) भी 75% अनुदान पर उपलब्ध है. बाकी सभी पेस्टिसाइड 50% अनुदान पर मिलेगा.
Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 22:49 ISThomeagricultureकिसानों को यहां भारी छूट पर मिल पेस्टिसाइड, बस करना होगा ये काम