किसानों को सब्जियों की खेती के लिए यहां मिल रहा 1 रुपए में पौधा, हाईटेक नर्सरी में हुई हैं तैयार

admin

किसानों को सब्जियों की खेती के लिए यहां मिल रहा 1 रुपए में पौधा, हाईटेक नर्सरी में हुई हैं तैयार

फिरोजाबाद: पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में तैयार सब्जियों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में फसल के नुकसान की भरपाई के लिए फिरोजाबाद उद्यान विभाग द्वारा कम कीमत में सभी तरह की पौध को दिया जा रहा है. जहां खेतों में सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए उद्यान विभाग द्वारा एक हाइटेक नर्सरी के जरिए सभी तरह की सब्जियों की पौध तैयार की गई है, जिससे उनके खेतों में जल्द ही सब्जियों की फसल तैयार हो जाएगी और किसान अच्छी पैदावार भी कर सकेंगे. वहीं, इस नर्सरी के द्वारा किसान खुद के बीज को देकर पौध तैयार करा सकते हैं या नर्सरी में तैयार पौध को भी ले जाकर खेतों में रोपाई कर सकते हैं.

जानें कितने तरह की हैं सब्जियों को पौधफिरोजाबाद जिला उद्यान अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने लोकल से बातचीत में कहा कि हाल ही में लगातार कई दिनों तक वर्षा हुई, जिससे सब्जियों की खेती करने वाले किसानों खेत पानी में डूब गए और सब्जियों की तैयार फसल को भारी नुकसान हुआ. इसी को देखते हुए उन्होंने किसानों को लागत मूल्य पर सभी तरह की सब्जियों की पौध को देना शुरु किया है जिससे किसान को तैयार पौध मिल सके और जल्दी ही उनकी पैदावार शुरू हो जाए.

जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि दबरई पर एक हाईटेक नर्सरी को तैयार किया गया है. जिसके जरिए किसान सब्जियों की तैयार पौध को खरीद सकते हैं. इस नर्सरी में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, फूलगोभी और पत्तागोभी की पौध को बेहतर तरीके से तैयार किया गया है, जो किसान खेतों में सब्जियों को उगाते हैं. वह यहां की तैयार की गई पौध को ले जाकर खेतों में रोपाई कर सकते हैं.

दो तरीके से प्राप्त कर सकते हैं पौधजिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसान भाई बाजार से मंहगे बीज को खरीदकर लाते हैं और खेतों में बीज की बुआई करते हैं, लेकिन खेतों में 30 से 40 प्रतिशत मात्रा का अंकुरण नहीं हो पाता है, जिससे अच्छी गुणवत्ता वाली पौध तैयार नहीं हो पाती है. इस वजह से किसानों को धन और श्रम दोनों की हानि होती है. लेकिन हमारे यहां हाइटेक तरीके से पौध को तैयार किया जा रहा है.

अत्याधुनिक तकनीकि से पौध हुए तैयारउन्होंने कहा कि यहां पर अत्याधुनिक तकनीकि की मशीनों द्वारा संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग कर बीज की बुवाई कोकोपिट ट्रे में करायी जा रही है, जिससे एक अच्छी पैदावार के लिए पौध तैयार हो रही है. इस पौध को लेने के लिए किसान भाइयों के लिए दो तरीके हैं. पहला किसान बीज को देकर इस नर्सरी पर पौध को तैयार करा सकते हैं और पौध को ले जाकर खेतों में रोप सकते हैं.

 किसान फोन नंबर से ले सकते हैं जानकारीइसके लिए किसानों को एक रुपए प्रति पौधा देना होगा. वहीं, दूसरी ओर विभाग द्वारा बीज की बुवाई कराने के बाद तैयार पौध को 2 रुपए प्रति पौध खरीद सकेंगे. पौध प्राप्त करने के लिए किसान भाई ज्यादा जानकारी के लिए 8630933211 पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Agriculture, Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:59 IST

Source link