अब खेती का काम पारंपरिक नहीं बल्कि आधुनिक रूप से किया जा रहा है. किसानों के लिए रोटावेटर यंत्र वरदान साबित हो रहा है. खेतों की जुताई करने के लिए रोटावेटर बेहद महत्वपूर्ण है. किसी समय खेत जोतने के लिए कभी बैल वाला हल और तिफारा का इस्तेमाल किसान किया करते थे. लेकिन समय-समय के साथ खेती करने के तौर-तरीके और इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों में भी काफी बदलाव हुआ है.