Last Updated:April 04, 2025, 23:54 ISTAmethi news hindi: अमेठी में किसानों के लिए ई-फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है. इससे किसानों को कई ऐसे काम हैं जिसके लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. धान खरीद से लेकर किसानी के यंत्र खरीदने….X
खेत में काम करते किसानअमेठी: किसानों को लगातार प्रगतिशील बनाने के साथ-साथ खेती किसानी को भी लगातार सरकार हाईटेक बना रही है. ऐसे में किसानों को एक साथ एक ही कार्ड से कई योजनाओं का लाभ देने के लिए अब किसानों की ई-फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा रही है. इस महत्वपूर्ण आईडी से किसानों को एक साथ कई योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और किसानों को बार-बार भटकना नहीं पड़ेगा. इससे उनके समय और पैसों की बचत होगी. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ई फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए क्यों जरूरी है.
ई-फॉर्मर रजिस्ट्री के ये हैं ये फायदेकिसानों को लगातार आधुनिक बनाने के लिए ई फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया जारी है. ई फॉर्मर रजिस्ट्री के से कृषि के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ लेना हो, कृषि यंत्र का लाभ लेना हो, धान खरीद हो, गेहूं खरीद हो, खसरा खतौनी निकलवाना हो, उसकी नकल लेनी हो, सरकार की योजनाओं की जानकारी लेना हो और किस योजना में कौन सा अनुदान किसानों के लिए उपलब्ध है यह सब काम इस ई फार्मर रजिस्ट्री से आसानी से हो जाएगा. किसानों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इसलिए यह ई फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए बेहद महत्वपूर्ण आईडी के रूप में साबित होगी.
अमेठी जनपद की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक ई फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है. इसके साथ ही कृषि उपनिर्देशक सतेन्द्र कुमार के प्रयास से 3 लाख 18 हजार किसानों में से 1 लाख 49 हजार से अधिक किसानों ने इस फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर कई महत्वपूर्ण लाभ लिए हैं. इसके लिए जागरूकता अभियान लगातार जारी है.
एक आईडी से होंगे सैकड़ों काम, समय और पैसों की होगी बचतलोकल 18 से बातचीत में उप कृषि निर्देशक अमेठी सतेन्द्र कुमार ने बताया की सरकार चाहती है कि हर चीज डिजिटल हो. इस ई फॉर्मर रजिस्ट्री से एक साथ कई योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा. किसानों के समय और पैसों की बचत होगी. उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. हर योजना चाहे वह एग्रीकल्चर की हो या फिर उससे जुड़ी हो सभी लाभ आसानी से मिल सकेगा. मेरी सभी किसानों से अपील है कि जो भी लोग इस रजिस्ट्री से वंचित हैं वह जल्द से जल्द इस ई फॉर्मर रजिस्ट्री को तैयार करवा लें और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का लाभ लें. उन्होंने कहा कि कृषि केंद्र नजदीकी जन सुविधा केंद्र के साथ कृषि उपनिदेशक कार्यालय आकर यहां पर किसान ई फॉर्मर रजिस्ट्री का लाभ आसानी से ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने आधार कार्ड फोटो और खतौनी के साथ अपना आवेदन करना होगा.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 23:54 ISThomeuttar-pradeshकिसानों के लिए क्यों जरूरी है ई-फॉर्मर रजिस्ट्री, इतने सारे काम हो जाएंगे आसान