किसानों के लिए खुशखबरी! 15 साल से बंद पड़ी यह शुगर मिल होगी चालू, बीजों की समस्या अब होगी मिनटों में दूर

admin

MP में भी महाकुंभ का 'महा जाम', कटनी से प्रयागराज तक 300 KM में लाखों लोग फंसे

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 10, 2025, 11:48 ISTMeerut Mawana Sugar Mill: यूपी के मेरठ की मवाना शुगर मिल गन्ने के उपचार प्रक्रिया को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है, जिससे गन्ना किसान बेहतर बीज के माध्यम से खेतों की बुवाई कर सके. देखने को मिलता है कि कई बार ब…और पढ़ेंX

सांकेतिक फोटोहाइलाइट्समवाना शुगर मिल मार्च में बीज उपचार शुरू करेगी.किसानों को बीज उपचार से काफी राहत मिलेगी.मेरठ के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर.मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर है. जो भी किसान वसंत कालीन गन्ने की बुवाई करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बुवाई से पहले वह गन्ने के बीज का उपचार किस तरीके से कर पाएंगे तो ऐसे सभी किसानों की समस्या का समाधान मवाना शुगर मिल मार्च में करते हुए नजर आएगा.

जी हां! दरअसल पिछले 15 सालों से उपचार मवाना शुगर मिल में बंद पड़ी थी. उसका मार्च माह में फिर से शुभारंभ कर दिया जाएगा. यह जानकारी लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मवाना शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके गंगवार द्वारा दी गई. इससे क्षेत्र किसानों को काफी फायदा होगा.

किसानों के लिए तैयार है मिलमवाना शुगर मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर आरके गंगवार ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि मिल हमेशा से ही किसानों के हित के लिए कार्य करती आ रही है. उन्होंने कहा किसानों को जहां समय पर ही गन्ने का पेमेंट किया जाता है. वहीं, अब किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए गोष्ठी का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें एक्सपर्ट की टीम मौजूद रहती है.

इसी कड़ी में काफी समय से किसानों द्वारा उपचार केंद्र शुरू करने की मांग की जा रही थी. जिसको मार्च सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद किसान अपने बीज को यहां लाकर उपचार के लिए दे सकते हैं. उसके बाद उपचार कराए हुए बीज को खेतों में बुवाई के लिए प्रयोग कर सकते हैं.

उपचार से मिलेगा किसानों को फायदामवाना गन्ना समिति के चेयरमैन विनोद कुमार भाटी ने भी लोकल-18 से बताया कि जब गन्ने के बीज का उपचार मिल द्वारा शुरू कर दिया जाएगा तो इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि पिछले 15 सालों से यह केंद्र बंद है, जिससे किसान बेहतर तरीके से बीज का उपचार नहीं कर पा रहे थे. उससे गन्ने के बीज में कई तरह की समस्याएं बीमारी के रूप में उत्पन्न हो रही थी. ऐसे में जब उपचार शुरू हो जाएगा तो किसानों को काफी राहत मिलेगी.

बता दें कि मेरठ को गन्ना बेल्ट के तौर पर जाना जाता है. ऐसे में जब बीज उपचार से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो किसानों को इससे काफी मदद मिलेगी. साथ ही किसानों को ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 10, 2025, 11:48 ISThomeagricultureखुशखबरी! 15 साल से बंद पड़ी यह शुगर मिल होगी चालू, किसानों को होगा मुनाफा

Source link