Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 14:50 ISTगन्ना किसानों की बीज संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल लॉन्च किया गया है. किसान अब घर बैठे enquiry.caneup.in वेबसाइट पर जाकर बीज की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे उन्ह…और पढ़ेंगन्ना किसानों के लिए किसान पोर्टल जारी.हाइलाइट्सस्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल लॉन्च हुआ.किसान अब बीज की जानकारी ऑनलाइन पा सकेंगे.किसानों का समय और श्रम दोनों की बचत होगी.मुरादाबाद: गन्ना किसानों को अक्सर बीज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गन्ना विभाग द्वारा स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल (SGK Portal) लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान बीज की उपलब्धता और उससे संबंधित जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे. इससे न केवल किसानों का समय बचेगा बल्कि उन्हें बेवजह की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा.
स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल जारीकिसान स्मार्ट गन्ना किसान (SGK) पोर्टल पर गन्ना विकास विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in के जरिए गन्ने के बीज की उपलब्धता से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. उप गन्ना आयुक्त, मुरादाबाद हरपाल सिंह ने बताया कि किसान इस पोर्टल का उपयोग कर आसानी से बीज की उपलब्धता देख सकते हैं. इसके लिए किसान को enquiry.caneup.in वेबसाइट ओपन करनी होगी, फिर कैप्चा कोड डालकर जिले का चयन करना होगा. इसके बाद ग्राम कोड और किसान कोड दर्ज कर ‘व्यू’ पर क्लिक करना होगा, जिससे किसान से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी. दिखाई गए मीनू में गन्ना बीज उपलब्धता पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां किसान को आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर के लास्ट 4 डिजिट और मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापन करना होगा. इसके बाद अपनी सहकारी गन्ना विकास समिति और गन्ना प्रजाति का चयन करना होगा. चयन करने पर समिति क्षेत्र के आरक्षित प्लॉट्स की सूची दिखाई देगी.गांव का चयन करने के बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करने से किसानवार सूची दिखाई देगी, जहां किसान सूची में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर बीज की उपलब्धता और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
किसानों को होगा बड़ा फायदाइस पोर्टल से अब किसानों को किसी सरकारी दफ्तर या एजेंसी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वे घर बैठे ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर बीज खरीद सकते हैं, जिससे उनका समय और श्रम दोनों की ही बचत होगी.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 14:50 ISThomeagricultureकृषकों के लिए स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल जारी, यहां जाने पूरा प्रोसीजर