शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है. इसी बीच बीडा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही किसानों के एक वर्ग ने विरोध शुरू कर दिया है. अधिग्रहण से जुड़े कई मुद्दों पर नाराजगी को लेकर किसानों ने पंचायत बुलाई, जिसमें कई गांव के किसान शामिल हुए. दरसअल किसानों को अभी भी कई शंकाएं और समस्याएं हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर किसानों ने थाना घेर लिया. बाद में स्थानीय विधायक, बीडा के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो किसानों से बातचीत शुरू हुई.
कोटखेड़ा और पुनावली गांव में किसानों की पंचायत आयोजित हुई. पंचायत में पहुंचे अफसरों ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा. किसानों ने कहा कि हम जमीन देने को तैयार नहीं हैं, तो कई किसान अपनी आंशिक जमीन ही देना चाहते हैं. कई किसान बीडा में नौकरी की मांग कर रहे हैं, तो कई सर्किल रेट में मनमानेपन का आरोप लगा रहे हैं. किसान भगीरथ ने बताया कि हमारी जमीन न ली जाए. हमारे बाप-दादाओं की अचल संपत्ति जा रही है. पैसों का क्या करेंगे. एक किसान कौशल ने कहा, ‘किसानों से सहमति लेनी चाहिए कि वे जमीन देना चाहते हैं कि नहीं. किसान दुखी हैं. कुछ किसानों की पूरी जमीन चली गयी है, वे क्या करेंगे.’
किसानों की समस्या का होगा समाधानमौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. झांसी सदर के तहसीलदार ललित पाण्डेय ने कहा कि किसानों की कुछ समस्याएं हैं जो सुनी गई हैं. किसानों से बात करने के लिए स्थानीय विधायक, बीडा के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे. सभी किसानों से कहा गया है कि अपनी समस्याएं लिखित में प्रशासन को दें. सभी की समस्याओं और शंकाओं को दूर किया जायेगा.
.Tags: Bundelkhand, Jhansi farmers protest, Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 19:00 IST
Source link