किसान ट्रेंच और लेजर विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में होगा बंपर उत्पादन, होगी छप्परफाड़ कमाई

admin

किसान ट्रेंच और लेजर विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में होगा बंपर उत्पादन, होगी छप्परफाड़ कमाई

Last Updated:March 14, 2025, 05:32 ISTUP Sugarcane Farming: यूपी में इस समय गन्ने की बुआई तेजी से चल रही है. ऐसे में गोंडा के प्रगतिशील किसान राघवेंद्र मिश्रा ने किसानों को ट्रेंच और लेजर विधि से गन्ने की खेती करने की सलाह दी है. किसान बताया कि इसस…और पढ़ेंX

गन्ने की बुवाई.हाइलाइट्सगन्ने की बुवाई के लिए ट्रेंच और लेजर विधि अपनाएं.सही विधि से बुवाई करने पर पैदावार और मुनाफा बढ़ेगा.गन्ने की बुवाई के दूसरे दिन ही सिंचाई करें.गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में किसान बड़े पैमाने पर गन्ने की खेती करते हैं, लेकिन किसान भाइयों को यह नहीं पता है कि गन्ने की बुवाई किस विधि से करें कि अच्छी पैदावार हो और कमाई अच्छी हो. इस समय गन्ने की बुवाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में किसान भाई गन्ने की बुवाई कर रहे हैं. वहीं, किसान ने बताया कि बढ़िया पैदावार के लिए किसान किस विधि से गन्ने की खेती करें.

गोंडा के प्रगतिशील किसान राघवेंद्र मिश्रा ने लोकल 18 से बताया कि इस समय बुवाई चल रही है, लेकिन किसान भाइयों को यह नहीं पता है कि गन्ने की बुवाई किस विधि से करें और कैसे करें. ऐसे में किसान ने बताया गन्ने की की बुवाई किस विधि से और कैसे करें. किसान ने बताया कि खेतों में अच्छी नमी होनी चाहिए. इसके साथ ही किसान भाइयों को ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करनी चाहिए. इस विधि से गाने में अच्छा पैदावार होता है.

गन्ना लगाने के दूसरे दिन करें सिंचाई

किसान राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि किसान भाई खेत की सिंचाई करके गन्ने की बुवाई करते हैं. वह 20 से 25 दिन पर गन्ने की पहली सिंचाई करते हैं. ऐसे में जो किसानों को गन्ने की सही सिंचाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने की सिंचाई बुआई के दूसरे दिन ही करनी चाहिए. इससे गन्ने का जमाव काफी अच्छा होता है.

बढ़िया लाभ कमाने का मौका

राघवेंद्र मिश्रा बताते हैं कि गन्ने की खेती गोंडा जिले में किसान बड़े पैमाने पर करते हैं, लेकिन कई किसान सही बुवाई तकनीक से अनजान होते हैं. सही विधि से बुवाई करने पर गन्ने की पैदावार बढ़ती है. इससे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है. इस समय गन्ने की बुवाई का सीजन चल रहा है. ऐसे में किसानों को उन्नत तकनीक अपनाकर अधिक लाभ कमाने का मौका मिला है.

जानें ट्रेंच विधि से कैसे करें खेती

किसान राघवेंद्र के अनुसार गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिए. साथ ही ट्रेंच और लेजर विधि से गन्ने की बुवाई करना फायदेमंद होता है. किसान ने बताया कि ट्रेंच विधि से खेत में गहरी नालियां 30-40 सेमी गहरी बनाई जाती हैं. इनमें गन्ने के टुकड़े रखे जाते हैं, इससे पौधे को जरूरी नमी और पोषक तत्व मिलते हैं, जिससे विकास तेजी से होता है.

गन्ने की पैदावार में होगी बढ़ोतरी

वहीं, किसान ने लेजर विधि को लेकर बताया कि इसमे जमीन को समतल किया जाता है, जिससे पानी का सही प्रबंधन होता है, जिससे बंपर पैदावार होती है.  किसान राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि इससे पानी की बचत होती है. साथ ही उर्वरकों का सही उपयोग होता है. इसके अलावा पौधे मजबूत और स्वस्थ होते हैं, जिससे उत्पादन में 20-25% तक वृद्धि होती है. इस विधि से खेती करने पर किसानों की छप्परफाड़ कमाई हो सकती है.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 05:32 ISThomeagricultureकिसान ट्रेंच और लेजर विधि से करें गन्ने की खेती, होगी छप्परफाड़ कमाई

Source link