मेरठ. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कल यानि 15 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन करेगी. इस महापंचायत में मेरठ, सहारनपुर मंडल के जनपदों से किसान पहुंचेंगे. किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य बढ़ाने गन्ना भुगतान बिजली, आवारा पशु, आलू का दाम गिरने एवं स्टोरेज जैसे मुख्य मुद्दे रहेंगे.भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि इस महापंचायत का आयोजन 15 मार्च को मेरठ में कमिश्नरी चौराहा पर किया जाएगा.
धर्मेंद्र मलिक का दावा है कि महापंचायत में मेरठ सहारनपुर मुरादाबाद बागपत बुलंदशहर सहित आदि जिलों से लगभग 20,000 से अधिक किसान भाग लेंगे. किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के चेयरमैन गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन की एक महापंचायत मुज़फ्फरनगर में हुई थी. इस महापंचायत में बीस मार्च को दिल्ली में पंचायत का एलान किया गया था. उस वक्त राकेश टिकैत ने कहा था कि बीस मार्च को महापंचायत ऐतिहासिक होगी और इसमें कई राज्यों के किसान जुटेंगे.
अब मेरठ में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की महापंचायत में क्या निर्णय होता है इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत मेरठ में हुई थी. इसमें शामिल होने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे थे. किसानों ने भाकियू नेता के सम्मान में 71 मीटर लंबी पगड़ी 2 मिनट में बांधी थी. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा था कि ”जब तक किसानों की एमएसपी की मांग पूरी नहीं होगी, इसी तरह से देशभर में महापंचायतें होंगी. 20 मार्च से दिल्ली में डेरा डाला जाएगा. किसान का ट्रैक्टर ही किसान का टैंक बनेगा.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
यहां भी है बगलामुखी मां पीतांबरा देवी का सिद्धपीठ, दर्शनों से बनते हैं भक्तों के बिगड़े काम
राहुल गांधी के माइक वाले बयान को उपराष्ट्रपति ने बताया ‘सबसे बड़ा झूठ’, इमरजेंसी के ‘काले अध्याय’ की दिलाई याद
प्रिंस चार्ल्स की नब्ज भी टटोल चुके हैं यूपी के ये डॉक्टर, 29 देशों में आयुर्वेद का झंडा किया बुलंद
Meerut News : मेरठ में शुरू हुआ तीन दिवसीय आयुर्वेद सम्मेलन, आयुर्वेद के सभी विषयों पर होगा मंथन
Muzaffarnagar News : यूपी में एक बार फिर किसानों की महापंचायत, 20 हजार से अधिक किसान इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
जब डिप्टी CM से बोली महिला मरीज, पैसे नहीं हैं तो जेब टटोलने लगे ब्रजेश पाठक
Good News: भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालय की लिस्ट में शामिल हुआ सीसीएसयू, नैक में मिला A++ ग्रेड
मेरठ के इस संग्रहालय में मौजूद है 1806 में बना हुआ पानी का घड़ा, जानें क्या है खासियत?
अजब-गजब: दोनों हाथों से उल्टा-सीधा लिखने में माहिर हैं मेरठ की तेजस्विनी, डॉक्टर बनना है सपना
ये है साढ़े छह फीट का क्रिकेट बैट, इस बल्ले से बैटिंग करने वालों की चल रही तलाश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kisan Andolan, Kisan Mahapanchayat, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 19:56 IST
Source link