UPSC Success Story: जीवन में सफलता हासिल करने के लिए जरूरत होती है तो सिर्फ और सिर्फ मेहनत और हार न मानने का हौसला. यह बात बार-बार साबित करते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं के वह अभ्यर्थी, जो सामान्य या फिर आर्थिक रूप से कमजोर परिवेश से आते हैं, लेकिन अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर पूरे समाज को सीख देते हैं. ऐसे ही एक शख्स की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते छोटे गांव से निकलकर सरकारी स्कूल से एनआईटी और अब यूपीएससी तक का सफर तय किया है. पढ़ें पूरी कहानी-
इस होनहार अभ्यर्थी का नाम है शिवम द्विवेदी. एक मीडिया रिपोर्ट में उनके संघर्ष की कहानी बताई गई है, जिसके अनुसार वह यूपी के बांदा जिले के महूटा गांव के रहने वाले हैं. वह एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता किसान हैं, वहीं मां गृहिणी. वहीं उनके बड़े भाई इंजीनियर हैं. रिपोर्ट के अनुसार शिवम बचपन से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं. उन्होंने गांव के ही प्राइमरी स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की. जिसके बाद उन्होंने तहसील से 10वीं, 12वीं की पढ़ाई पूरी की.
एनआईटी में दाखिलाशिवम ने 12वीं के बाद जेईई परीक्षा क्लियर कर ली और एनआईटी अगरतला में दाखिला पाया. यहां से उन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग की भर्ती परीक्षा क्लियर कर ली और एसडीओ पद पर सेलेक्शन पाया. लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हुए और बड़ा पद पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. शिवम ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा की प्रिपरेशन शुरू की. उन्होंने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि तैयारी के लिए उन्होंने अपनी नौकरी से छुट्टी ले ली थी. वह रेगुलर 8 घंटे की पढ़ाई करते थे. इसके अलावा स्टडी प्लान बनाकर मेहनत की. उन्हें उनकी मेहनत का सफल परिणाम मिला और उन्होंने हाल ही में जारी यूपीएससी आईईएस की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-बाप और भगवान को दिया है.
ये भी पढ़ें-यहां प्लेसमेंट से पहले ही 214 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, 1 करोड़ से अधिक का पैकेजपिता बेचते थे चाय, बेटा 24 साल में बना IAS, बिना कोचिंग के पहली बार में निकाली UPSC
.Tags: Success Story, UPSCFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 18:23 IST
Source link