किस बात का नोएडा, लोगों के पास नहीं है खुद का बिजली कनेक्शन, चुकाना पड़ता है भारी बिल

admin

comscore_image

नोएडा: उत्तर प्रदेश के बेहतरीन शहरों में माने जाने वाले नोएडा के सेक्टर 118 स्थित रोमानो सुपरटेक सोसाइटी में दिया तले अंधेरे वाली बात है. ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों वाले नोएडा में वैसे तो चारों तरह लाइट-बिजली से लेकर सड़क और मॉल की चकाचौंध है. लेकिन यहीं एक सोसाइट के निवासी लंबे समय से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सोसाइटी में करीब 300 से अधिक परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक इन परिवारों को अपने निजी बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं. निवासी पिछले कई सालों से नोएडा प्राधिकरण, बिजली विभाग और बिल्डर के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. उनकी शिकायतों को सुनने वाला कोई नहीं है.

निजी कनेक्शन न होने से चुकाना पड़ता है ज्यादा बिलसोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन लिया हुआ है और उसी से उन्हें बिजली की सप्लाई की जा रही है. इस कारण निवासियों को भारी-भरकम बिजली बिल चुकाना पड़ रहा है जो घरेलू कनेक्शन की तुलना में कई गुना महंगा है. इससे निवासियों को घाटा लग रहा है और उनसे बेवजह अधिक बिल लिया जा रहा है.

सोसाइटी के नासिर आलम सहित कई निवासियों ने बताया, जब हमने लाखों रुपये में अपने फ्लैट खरीदे थे, तब बिल्डर ने हमें बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. लेकिन आज स्थिति यह है, कि यहां बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है. हमें बिजली के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं और अपनी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

समाधान नहीं होने पर करेगें भूख हड़तालएक अन्य निवासी राहुल ने कहा है, कि वे अपने सोसाइटी के साथियों के साथ नोएडा प्राधिकरण और बिजली विभाग में शिकायत दी है, लेकिन हर बार उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जाता है. निवासियों का आरोप है, कि बिल्डर और अधिकारियों की मिलीभगत के कारण वे अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं. यह मामला सिर्फ बिजली कनेक्शन तक सीमित नहीं है. सोसाइटी में कई अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. वे मांग कर रहे हैं, कि जल्द से जल्द निजी घरेलू बिजली कनेक्शन दिए जाए, ताकि उन्हें इस परेशानी से निजात मिल सके. वहीं उनका कहना है कि इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल पर जाएंगे.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 23:39 IST

Source link