किराए के मकान में रहती थी महिला सिपाही, सलवार-सूट में निकली बाहर, पता चलते ही दौड़े पुलिस अफसर

admin

किराए के मकान में रहती थी महिला सिपाही, सलवार-सूट में निकली बाहर, पता चलते ही दौड़े पुलिस अफसर

मुरादाबाद. आपने कई बार सुना होगा कि रास्ते में लड़की जा रही थी, तभी मनचलों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद पुलिस उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. लेकिन अगर किसी महिला सिपाही के साथ ही कोई छेड़छाड़ कर दे तो क्या? जी हां एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है. जहां दिन-दहाड़े कुछ लड़कों ने महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ कर दी. जब महिला सिपाही ने विरोध किया तो मनचले लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर दी. मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही पुलिस विभाग में इस बात की जानकारी हुई, तो दौड़कर पुलिस अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

वायरल सीसीटीवी मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र का बताया जा रहा है. महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. दरअसल, अमरीन नाम की महिला आरक्षी के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में उस समय छेड़छाड़ की घटना हुई, जब वो सिविल कपड़ों में कही जा रही थी. चौराहे पर खड़े 4-5 युवकों ने पहले तो कमेंट की, फिर एक दबंग युवक बाइक से पीछा करता हुआ पहुंच गया और अश्लील बातें करते हुए उसे बाइक पर जबरदस्ती बैठने के लिए दबाव बनाने लगा.

युवक के साथ होटल गई युवती, अचानक घरवालों को मिला बेटी का पत्र, पढ़ते ही पूरा घर लगा चिल्लाने

मना करने पर उसने वहीं पर मारपीट शुरू कर दी और सड़क पर गिरा कर बेरहमी के साथ दबोच लिया. इसी दौरान उसके साथ मे 2-3 युवक और पहुंच गए और उन्होंने भी मारपीट करनी शुरू कर दी. हंगामा और मारपीट होता देख सड़क से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला आरक्षी अमरीन को बचाया. लेकिन इस मारपीट में उसे काफी गम्भीर चोट लगी होने की बात सामने आई है. पीड़िता सिपाही ने दबंगो के खिलाफ थाना सिविल लाइन में गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. दबंगो की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उनपर शख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पापा मुझे बचा लो…, ‘इंस्पेक्टर’ की कॉल आते ही इमोशनल हुए पिता, लड़की ने शेयर किया सबकुछ

पीड़ित महिला सिपाही ने बताया क्या हुआ उसके साथपीड़ित महिला सिपाही ने शिकायत में बताया कि मैं महिला आरक्षी पद पर तैनात हूं. चक्कर की मिलक पुराना आरटीओ के पास गामा के मकान में किराए पर रहती हूं. बीते महीने की 30-11-2024 को करीब 3 बजे मैं किसी काम से अपने मकान मालिक के घर जा रही थी, तभी रास्ते में समोसे की दुकान पर 5 से 6 अज्ञात लड़कों ने मेरे साथ छेड़छाड़ की. जब उनका विरोध किया तो एक लड़का मुझे घसीटकर ले गया और पटक कर चिपट गया, साथ ही मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगा और फिर मेरे कपड़ों के अंदर हाथ डालकर मेरी छाती दबाने लगा. इतने में उसके और दोस्त आ गए जिन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी और मेरे पेट में कई लाते मारी, जिससे मुझे काफी ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी. मौके पर मौजूद कुछ राह चलते लोगों ने जब यह कहा कि मैं पुलिस में हूं यह सुनकर सभी वहां से डर कर भाग गए.
Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 16:49 IST

Source link