किराए के कमरे में रहती थी युवती, बार-बार मिलने आता था इंजीनियर, रात में पहुंचे होटल में, और फिर… – Married engineer used to visit Girl home who living in rented room both went in hotel what happened next will scare you completely shocking news

admin

किराए के कमरे में रहती थी युवती, बार-बार मिलने आता था इंजीनियर, रात में पहुंचे होटल में, और फिर... - Married engineer used to visit Girl home who living in rented room both went in hotel what happened next will scare you completely shocking news

Last Updated:March 29, 2025, 00:02 ISTUP News : बलरामपुर शहर में एक युवती किराए के कमरे में रहती थी. इंजीनियर सुनील कुमार ठाकरे उसके कमरे में आता-जाता था. दोनों होटल पहुंचे. खाना खाया और फिर जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं था. बलरामपुर में शादीशुदा इंजीनियर ने की युवती की हत्या..तीन गिरफ्तारसर्वेश सिंह. बलरामपुर. एक शादीशुदा इंजीनियर ने पहले एक युवती से लिव-इन रिलेशन बनाया, फिर साथियों के साथ गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. युवती के शव को सड़क पर फेंककर इसे एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उसके ऊपर कार भी चढ़ा दी. बलरामपुर में हुए ब्लाइंड मर्डर का एक माह बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने इंजीनियर युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 26 फरवरी को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के जैतापुर इलाके में सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था. प्रथम दृष्ट्या सड़क हादसा लग रहा था. शव की पहचान न होने पर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू की.

एसपी केशव कुमार ने बताया कि कई टीमें बनाकर इस घटना के खुलासे का प्रयास शुरू किया गया. एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद सनसनीखेज खुलासा सामने आया. पुलिस ने बस्ती जिले के रहने वाले सुनील कुमार ठाकरे, गोपाल और जवाहरलाल को युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. घटना के अनुसार सुनील कुमार ठाकरे विवाहित था. उसका एक बेटा भी है. इसी बीच सुनील का सीलम नाम की युवती से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. सुनील ने सीलम को बस्ती शहर में किराए का मकान लेकर वहीं पर रख दिया. यह प्रेम प्रसंग ढाई वर्षों तक चलता रहा.

कुछ दिनों से सीलम उस पर शादी करके घर ले चलने का दबाव बना रही थी. समाज में बदनामी और पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी न कर पाने की मजबूरी से परेशान सुनील ने सीलम को रास्ते से हटाने का फैसला किया. 25 फरवरी को सुनील ने अपने बहनोई रामगोपाल और गांव के साथी जवाहरलाल के साथ मिलकर सीलम को जान से मार डालने की योजना बनाई. साजिश के तहत सीलम को होटल में खाना खिलाने के बहाने बस्ती जिले के पटेल नगर ले गए. खाने के बाद घूमने-फिरने के बहाने सीलम को गाड़ी में बैठाकर घूमने निकल पड़े. सुनील गाड़ी चला रहा था.

सीलम उसके बगल आगे बैठी हुई थी. बलरामपुर जनपद के जैतापुर इलाके में पहुंचने पर पिछली सीट पर बैठे रामगोपाल ने सीलम के गले में बेल्ट डाल दिया. तीनों ने उसकी हत्या कर दी. उसके शव को गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के जैतापुर से चौबेपुर जाने वाली नहर के पास सड़क के किनारे लिटाकर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए कार चढ़ा दी. लोगों को भ्रमित करने के लिए मृतका के मोबाइल को दिल्ली जाने वाली ट्रेन पर रख दिया. एसपी विकास कुमार ने बताया कि लगातार कई दिनों तक सर्विलांस सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मुखबिर के माध्यम से महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने तीनों आरोको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Location :Gonda,Uttar PradeshFirst Published :March 29, 2025, 00:02 ISThomeuttar-pradeshकिराए के कमरे में रहती थी युवती, इंजीनियर के साथ पहुंची होटल, और फिर…

Source link