किराए के घर में शाम को पहुंच जाती थीं 7 युवतियां, पुलिस ने पकड़ा, पूछा सिर्फ एक सवाल, जवाब सुन खुला रह गया मुंह – 7 Girls used to assemble at night in rented house together in Bareilly UP police caught with customers asks one question received stunning reply

admin

कनाडा की राजनीति में पंजाबियों के बाद अब गुजराती बनेंगे किंगमेकर?

रामविलास सक्सेना. बरेली. बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक ऐसे देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है जिसको जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. इस रैकेट की मास्टरमाइंड कोई और नहीं पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर की रहने वाली एक युवती है. युवती पार्वती कोलकाता से करीब 1500 किलोमीटर दूर बरेली में रहकर पिछले कई महीनो से हाई-फाई अंदाज में रैकेट चला रही थी. इतना ही नहीं उसका नेटवर्क इतना जबरदस्त निकला कि डिमांड के हिसाब से उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पहाड़ से लेकर कश्मीर उत्तराखंड के अलावा नेपाली की भी लड़कियों की डिमांड पूरी की जाती थी. पुलिस ने इस रैकेट से जुड़ी सात महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी महिलाएं शहर में किराए के मकान में रहती हैं. अपने महंगी लाइफ स्टाइल और शौक पूरे करने के लिए इस गोरखधंधे से जुड़ गई. पुलिस पूछताछ में जुटी है कि इनका नेटवर्क के तार किन-किन राज्यों से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने सभी के पास से 28,500 रुपये नकद बरामद किए. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

दरअसल, एसएसपी बरेली ने सीक्रेट सूचनाओं के लिए एक नंबर जारी किया हुआ है इस पर जिले का कोई भी आम आदमी क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सीक्रेट सूचना बता सकता है. एसएसपी बरेली खुद शिकायत करने वाले की फोन कॉल को सुनते हैं. एसपी के इसी नंबर पर 2 दिन पहले इस देह व्यापार की सूचना सीक्रेट तौर पर फोन कॉल कर बताई गई.

बार-बार विदेश जाती थी महिला, पति था बेबस, पुलिस ने पकड़ा, सामने आया घिनौना सच

एसएसपी ने खुफिया विभाग से जानकारी करवाई तो सूचना सही निकली. एसएसपी ने तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर मानुष पारीक के नेतृत्व में एक डिप्टी एसपी और एक इंस्पेक्टर की टीम बनाकर मौके पर भेजा तो हड़कंप मच गया . घेराबंदी कर पुलिस ने बिल्डिंग के अंदर से जम्मू कश्मीर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की रहने वाली सात लड़कियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से बड़ी तादाद में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया.

दामाद को ही दिल दे बैठी सास, बेटी की शादी से पहले भागी, पति ने खोले राज, बोला – ‘मुझे उसने साली…’

खास बात यह है रैकेट की मास्टरमाइंड कोलकाता की रहने वाली लड़की पार्वती को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मकान उर्मिला नाम की महिला ने किराए पर लिया था. पार्वती पूरा रैकेट उर्मिला के साथ मिलकर चलाती थी. पुलिस ने अभिषेक पटेल, अफलाक, वैभव गोयल, अमर सिंह, बुद्धसेन, ताविश,अजय सागर, ब्यूटी विश्वास, सर्वेश, उर्मिला , मलीना मिस्त्री, निशा, पार्वती, फैमी को अश्लील सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है.

नवरात्रि में अलग कमरे में रहने लगी दुल्हन, 9वें दिन पहुंचा दूल्हा, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख खिसक गई पैरों तले जमीन

2000 रुपये में होता था ग्राहक से सौदापुलिस जांच में सामने आया कि मोबाइल से फोन करके ग्राहकों को बुलाया जाता था. पसंद के अनुसार लड़की सप्लाई की जाती थी. पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि वह अपने परिवारों से अलग रहती हैं. महंगे शौक पूरे करने और रुपये कमाने के लालच में इस रैकेट में शामिल हुईं. ग्राहकों से 1000 से 2000 रुपये चार्ज किए जाते थे. डिजिटल पेमेट भी लिया था.

Source link