सहारनपुर. सहारनपुर की नकुड़ पुलिस ने सहारनपुर से 25 हजार के इनामी और गोरखपुर जिले के 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर चांदनी उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए चांदनी उर्फ चंदन के पास से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल फोन एवं 11 सिम बरामद किए गए हैं. अभियुक्त चंदन के ऊपर गोरखपुर, बलिया सहित कई अन्य जिलों में करीब 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अभी कुछ दिन पहले चंदन ने सहारनपुर में तैनात महिला एसडीएम संगीता राघव को कृषि मंत्री का पीए बताकर फोन पर धमकी दी थी.
इस पूरे मामले पर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गिरफ्त में आया चंदन अपने आप को किन्नर समाज का सदस्य भी बताता था. सहारनपुर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस आरोपी को मेरठ के सरधना से गिरफ्तार किया, जब ये छुपकर दिल्ली भाग रहा था. आरोपी ने एसडीएम को जूतों से मारने और सिर चीरने की धमकी दी थी. आरोपी के खिलाफ पांच जिलों में 12 मामले दर्ज हैं. आरोपी अपने को कृषि मंत्री का पीए बताता था. आरोपी बलिया के रसड़ा थाना के छितौनी गांव का रहने वाला है.
पूरा मामला कुछ इस तरह है. तहसील नकुड़ की SDM संगीता राघव को एक शख्स पिछले कुछ दिनों से लगातार फोन कर रहा था. वो खुद का नाम संजय सिंह निवासी देवरिया बताया. दरअसल, गंगोह क्षेत्र के बीनपुर ग्राम प्रधान को गांव में स्कूल के बाहर से एक ट्रांसफॉर्मर हटवाना था. प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने कई बार डीएम, बिजली विभाग और एसडीएम को लेटर लिखा, लेकिन नतीजा सिफर रहा. फिर हरेंद्र की मुलाकात गांव के बीडीओ से हुई बीडीओ ने लखनऊ में बैठे एक एडीओ का नंबर दिया.
युवक ने 10 दिन में कमाए 9 करोड़, पुलिस को लगी भनक तो पीछा करते पहुंची, कमाई का तरीका जान, रह गई भौंचक
हरेंद्र ने जब एडीओ से बात की तो उन्होंने आरोपी चंदन उर्फ चांदनी का नंबर दे दिया. चंदन ने काम कराने के लिए 15 हजार रुपये मांगे. हरेंद्र ने उसके खाते में 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए. इसके बाद चंदन ने नकुड़ एसडीएम संगीता राघव को फोन करके टांसफॉर्मर हटाने के लिए दबाव बनाया. फिर मंत्री का पीए बताते हुए धमकाया और गाली-गलौच की.
पीछे पड़ा सांप, बचने के लिए घर से 500 KM दूर पहुंचा विकास, इस मंदिर में ली शरण, अब सर्प ने दिया नया सपना
सहारनपुर देहात एसपी सागर जैन ने बताया, ‘नुकड़ एसडीएम संगीता राघव ने धमकी भरे कॉल को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने सर्विलांस के जरिये आरोपी की लोकेशन ट्रैस की. आरोपी को सरधना मेरठ से गिरफ्तार किया गया. आरोपी चंदन उर्फ चांदनी है और बलिया का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में 23 मुकदमें दर्ज हैं. पूर्व में भी आरोपी खुद को मंत्री बताकर अफसरों को धमकाता है. आरोपी के पास से 11 फर्जी सिम मिली हैं. तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. प्रधान ने उससे ट्रांसफर हटवाने के लिए 15 हजार रुपये दिए थे. पैसे बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी खुद को किन्नर बता रहा है.’
Tags: Bizarre news, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 21:46 IST