King-Cobra-lost-his-life-in-the-game-‘Snake-Man-died-in-agony-due-to-poisonous-snake-bite – News18 हिंदी

admin

King-Cobra-lost-his-life-in-the-game-'Snake-Man-died-in-agony-due-to-poisonous-snake-bite – News18 हिंदी



चितरंजन सिंह / बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक घाटना सामने आई है. जहां मेले और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाने वाले शख्स की सांप के काट लेने से मौत हो गई.

अक्सर देखने में आया है कि सांप पकड़ने और इस तरीके के खेल करने के मामले में अक्सर सांप काट लेता है और सही इलाज ना होने के चलते मौत हो जाती है वही नवाबगंज में भी ऐसा ही हो गया. युवक को एक कोबरा सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दरअसल ये पूरा मामला बरेली जिला के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्ला गांव का है.

पिता खोदते हैं कब्र बेटा दिखाता ता करतबनवाबगंज नगर वासी जक्कन कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम करते हैं. वह कुछ बरसों से नगर से सटे रिछोला किफायतुल्ला गांव में परिवार के साथ रह रहे थे. जक्कन का पुत्र मोहम्मद जुनैद कई बरसों से सांप पकड़ने का काम करता है. शनिवार नगर में तीज मेला लगा था तो जुनैद कई सांपों को लेकर मेला में करतब दिखाने पहुंच गया. वह सांप को हाथ में पकड़कर सांप का मुंह वह अपने हाथ से दबा देता था. वह कभी सांप को कंधे पर, तो कभी हाथ पर लपेट रहा था, तो कभी सांप उसके सिर पर चढ़ा जा रहा था. सांपों के साथ खेलते समय वह लोगों से बात भी कर रहा था. एक बार वह सांप को जमीन पर छोड़ देता है और उनको हाथों से उठा लेता था. इसी बीच वह सांपों के साथ खेलने लगा.

सांप काटने के बाद तंत्र-मंत्र के इलाज ने ली जानकरतब दिखाने के दौरान एक कोबरा सांप ने उसकी उंगली में डस लिया, जिसके बाद जुनैद ने उंगली बंद बांधने के बाद वह डाक्टर के पास न जाकर अपने घर पर ही तंत्र-मंत्र से अपना इलाज करने लगा, लेकिन जहर तब तक उसके शरीर में प्रवेश कर गया और उसकी मौत हो गई. जुनैद की मौत से गांव में मातम छा गया तो परिवार के लोग उसकी मौत से गहरे सदमे में हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों का कहना है कि सांप के डसने के बाद अगर परिजन तंत्र-मंत्र से उसका इलाज करने की जगह उसे डाक्टरों के पास ले जाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
.Tags: Bareilly crime news, Bareilly latest news, Bareilly news, Bareilly policeFIRST PUBLISHED : August 20, 2023, 23:38 IST



Source link