Last Updated:April 28, 2025, 17:53 ISTGorakhpur housing project : पाम पैराडाइज प्रोजेक्ट के पहले फेज में 169 फ्लैट्स लगभग तैयार हैं. सड़क, बिजली और सीवर का काम फाइनल स्टेज में है. इस हाई-प्रोफाइल आवासीय योजना में 320 फ्लैट्स बनने हैं.सभी बाहरी विकास कार्य 15 दिन के भीतर पूरे कर लिए जाएं. हाइलाइट्सपाम पैराडाइज में EWS और LIG फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा.पहले फेज में 169 फ्लैट्स का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है.गोरखपुरवासियों को किफायती दरों पर बेहतरीन लोकेशन में घर मिलेगा.Gorakhpur Development Authority. घरों की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की बड़ी आवासीय परियोजना ‘पाम पैराडाइज’ में ईडब्ल्यूएस (EWS) और एलआईजी श्रेणी के फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी महीने के अंत तक शुरू होने जा रही है. प्राधिकरण की ओर से जल्द ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. प्रोजेक्ट के पहले फेज में 169 फ्लैट्स का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. सड़क, बिजली और सीवर जैसी मूलभूत सुविधाओं का काम भी फाइनल स्टेज में है. गोरखपुर-देवरिया बाईपास रोड पर विकसित हो रही इस हाई-प्रोफाइल आवासीय योजना में कुल 320 फ्लैट्स तैयार किए जाने हैं.
अंतिम चरण में
पाम पैराडाइज प्रोजेक्ट की शुरुआत 14 मार्च 2022 को हुई थी. इसमें खोराबार टाउनशिप और मेडिसिटी जैसी योजनाओं से प्रभावित लोगों के लिए भी 30 फ्लैट्स आरक्षित किए गए हैं. पहले फेज के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 80 और एलआईजी श्रेणी में 89 फ्लैट्स का निर्माण पूरा कर लिया गया है. इंटीरियर फिनिशिंग का काम भी लगभग निपट चुका है. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता किशन सिंह ने साइट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि पार्क समेत अन्य बाहरी डेवलपमेंट का काम भी अंतिम चरण में है. इसे बेहद शानदार तरीके से तैयार किया जा रहा है.
15 दिन में काम पूरा
GDA का फोकस है कि मई महीने में ही पाम पैराडाइज़ के फ्लैट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. हाल ही में विभिन्न योजनाओं के आवंटन में थोड़ी देरी हुई थी, लेकिन अब प्राधिकरण ने बिल्डर को निर्देश दिया है कि सभी बाहरी विकास कार्य 15 दिन के भीतर पूरे कर लिए जाएं. अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो जल्द ही गोरखपुरवासियों को किफायती दरों पर बेहतरीन लोकेशन में अपना घर खरीदने का शानदार अवसर मिलेगा. पाम पैराडाइज प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. जल्दी शहर के लोग अपने फ्लैट्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :April 28, 2025, 17:53 ISThomeuttar-pradeshजानें गोरखपुर के पाम पैराडाइज में EWS और LIG फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन डेट