kieron pollard becomes second batsmen in world after chris gayle to complete 900 sixes in t20 format | T20 में 900 छक्के, क्रिस गेल के बाद किसने नाम किया ये महान रिकॉर्ड, सामने देख कांपते हैं गेंदबाज!

admin

kieron pollard becomes second batsmen in world after chris gayle to complete 900 sixes in t20 format | T20 में 900 छक्के, क्रिस गेल के बाद किसने नाम किया ये महान रिकॉर्ड, सामने देख कांपते हैं गेंदबाज!



900 Sixes in T20: टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1056 छक्के इस फॉर्मेट में लगाए हैं. गेल दुनिया में 1000 टी20 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आज से पहले तक वह 900 टी20 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले भी इकलौते बल्लेबाज थे, लेकिन अब वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज ने यह मुकाम हासिल कर लिया. यह दिग्गज गेल के बाद दुनिया में 900 टी20 छक्के लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज बना.
इस बल्लेबाज ने किया करिश्मा
दरअसल, विंडीज टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 के मैच में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ MI एमिरेट्स के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया और क्रिस गेल के बाद इस फॉर्मेट में 900 छक्के पूरे करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. पोलार्ड ने मुकाबले में 23 गेंदों में 36 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे.
पूरे किए 900 छक्के
पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड ने दिन का दूसरा छक्का लगाया. यह उनका टी20 क्रिकेट में 900वां छक्के था. पोलार्ड टी20 क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ही हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल – 455 मैच 1056 छक्केकीरोन पोलार्ड – 613 मैच 901 छक्केआंद्रे रसेल – 456 मैच 727 छक्केनिकोलस पूरन – 350 मैच 592 छक्केकोलिन मुनरो – 415 मैच 550 छक्के
पोलार्ड टी20 क्रिकेट खेलने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (MI) का अहम हिस्सा थे, जिसने पांच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीते. क्रिकेट के इस दिग्गज ने अब तक 690 टी20 मैच खेले हैं और 150.38 की स्ट्राइक-रेट से 13429 रन बनाए हैं. उन्होंने 326 विकेट भी लिए हैं. 37 साल के पोलार्ड 2012 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे.



Source link