खुशखबरी: नई सरकार के गठन के बाद पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग में हजारों पदों पर होगी भर्ती

admin

Sarkari naukri 2022 UPSESSB is going to start interview of 632 vacant posts of Principal from March 14 after nine years



लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) वासियों के लिए एक खुशखबरी है. नई सरकार के गठन के बाद प्रदेश में जबरदस्त वैकेंसी (vacancy) आने वाली है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस व बेसिक शिक्षा विभाग (Police And Basic Education Department) में हजारों पदों पर भर्ती करने की तैयारी चल रही है. आने वाली इस  वैकेंसी के तहत 26000 सिपाहियों व बेसिक शिक्षा में 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती करने तैयारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस में 26210 सिपाही व 172 फायरमैन की भर्ती के लिए मई के अंत में विज्ञापन जारी होगा. वहीं, जुलाई में परीक्षा लेने और दिसंबर तक अंतिम चयन परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है.
खास बात यह है कि इस भर्ती में 20 फ़ीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग में चुनाव से पहले 17000 अध्यापकों की भर्ती की घोषणा की गई थी. लेकिन आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी. अब मंत्रिमंडल के गठन के बाद इस भर्ती को पूरा करने की तैयारी है. बेसिक शिक्षा विभाग में 50,000 से ज्यादा रिक्त पद हैं. ऐसे में 17000 पदों की शिक्षक भर्ती को बढ़ाकर अधिक भी किया जा सकता है.
18 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगीवहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि बीजेपी ने नई सरकार के शपथ लेने से पहले ही संकल्प पत्र में किए गए वादों पर काम करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही गरीबों की पेंशन में वृद्धि की जाएगी. इससे करीब 1 करोड़ पेशनधारियों (Pensioners) को लाभ पहुंचेगा. बीजेपी सरकार अब इन पेंशनधारियों को 100 रुपए के बजाय 1500 रुपये प्रति महीने पेंशन देगी. इसके लिए सरकार हर साल करीब 18 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
सबको इसका सीधा फायदा मिलेगावहीं, निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए भी रकम बढ़ाई जाएगी. अब 51 हजार रुपये के बजाय 1 लाख रुपये खर्च करने की तैयारी है. प्रदेश में वरिष्‍ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और निराश्रित महिलाओं को हर महीने पेंशन का लाभ दिया जाता है. इनकी कुल संख्‍या तकरीबन 1 करोड़ है. भजापा यदि मासिक पेंशन राशि में वृद्धि करने के वादे पर अमल करती है तो इन सबको इसका सीधा फायदा मिलेगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Lucknow news, Police Department Vacancy, Uttar pradesh news, Vacancy



Source link